PM रखेंगे हरियाणा के मारुति प्लांट्स की आधारशिला, हजारों युवाओं को मिलेगी नौकरी

सोनीपत : हरियाणा में लगातार विकास पर ज़ोर दिया जा रहा है। इसके लिए कई तरह के निर्माण कार्य भी हरियाणा में किए जा रहे हैं। वहीं हरियाणा में औद्योगिक विकास पर भी ज़ोर दिया जा रहा है। अब हरियाणा में कुछ ऐसा होने जा रहा है जो हरियाणा में विकास की नई इबारत को लिखने वाला है। हरियाणा में मारुति और सुज़ुकी के प्लांट की आधारशिला रखी जाने वाला है।
पीएम मोदी खुद इस प्लांट के निर्माण की आधारशिला रखने वाले हैं। सोनीपत में मारुति और सुज़ुकी के प्लांट स्थापित किए जाने वाला है। इससे हरियाणा के औद्योगिक विकास को तो बल मिलेगा ही साथ ही हरियाणा के युवाओं को भी इन प्लांट्स से रोजगार मिलने वाला है। इसके लिए करोड़ों का निवेश भी किया जाएगा। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
हरियाणा में किया जाएगा आईएमटी का विस्तार हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र में 3200 एकड़ जमीन पर आईएमटी के विस्तार का काम किया जा रहा है। खबर है कि इसमें 800 एकड़ जमीन पर मारुति का प्लांट और 100 एकड़ जमीन पर सुज़ुकी मोटरसाइकिल के लिए प्लांट स्थापित किए जाने वाले हैं। इसके लिए तैयारियों को भी शुरू कर दिया गया है। 28 अगस्त को इन दोनों प्लांटों का शिलान्यास करने के लिए खुद पीएम मोदी आने वाले हैं।
पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी भी ज़ोरों से की जा रही हैं। इसके लिए एचएसआईआईडीसी की ओर से तैयारियों को शुरू कर दिया गया है। विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर ने भी सभी अधिकारियों को अपने काम को तेजी से और अच्छे से करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि मारुति और सुज़ुकी की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार ये प्लांट हरियाणा के विकास में अहम योगदान देने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इस प्लांट के स्थापित होने से प्रदेश के कई हजार युवाओं को लाभ मिलने वाला है। वहीं दो प्लांट हरियाणा में स्थापित होने से हरियाणा को भी अलग पहचान मिल पाएगी। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए एचएसआईआईडीसी द्वारा सभी व्यवस्थों की मोनिट्रिंग भी की जा रही है।