Haryana News

हरियाणा रोडवेज में निकली नौकरियां, जल्द से जल्द करें अप्लाई

 | 
हरियाणा रोडवेज में निकली नौकरियां, जल्द से जल्द करें अप्लाई

भिवानी : हरियाणा के अलग अलग विभागों द्वारा अलग अलग पदों पर भर्ती निकाली जाती हैं। अब हाल ही में हरियाणा रोडवेज भिवानी में कई अप्रेंटिस पदों पर भर्तियों को निकाला गया है। ये सभी भर्तियाँ कांट्रैक्ट आधार पर की जाने वाली हैं। ऐसे में जो भी आवेदक इन पदों पर आवेदन करना चाहता है वे जल्द ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि भी नजदीक आ रही है। 

आधिकारिक वेबसाइट पर इन भर्तियों को लेकर सूचना भी जारी कर दी गई है आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आवेदन के बाद आवेदन फोरम कार्यालय में जमा कराना होगा। इसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा माना जाएगा। इस लेख में आपको इन पदों से जुड़ी सभी जानकारी मिलने वाली हैं। आइए जानते हैं 

जानिए क्या है इन पदों पर आवेदन की योग्यता 

सबसे पहले बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 29 अगस्त 2022 से शुरू होने वाली है और 1 सितंबर 2022 तक आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की हार्ड कॉपी जमा कराने की अंतिम तिथि 2 सितंबर 2022 को दोपहर 12 बजे तक है। कांट्रैक्ट आधार पर टर्नर, शीट मेटल वर्कर, मैकेनिक डीजल, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक), फिटर, मैकेनिक (मोटर व्हीकल), स्टेनो टाइपिस्ट (हिंदी) और पेंटर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। 


इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक का 50% अंकों के साथ 10 वीं पास होना और संबन्धित क्षेत्र में आईटीआई प्रमाण पत्र होना जरूरी है। किसी भी वर्ग के आवेदक को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। 

इस आधार पर होगा चयन 

इन पदों पर आवेदन के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा और फिर हार्ड कॉपी कार्यालय में जमा करानी होगी। इसके लिए वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर लॉगिन करें और उसमें मांगी जानकारी को भर दें। आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन करने के बाद प्रिंट आउट ले लें। आवेदन फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज़ GM Haryana Roadways, Bhiwani City, Bhiwani- 134003 पर भेज दें। सबसे पहले मेरिट लिस्ट आएगी और उसके बाद कौशल परीक्षा होगी। इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन के बाद चयन होगा।