Haryana CET Exam : एडमिट कार्ड से जुड़ी एहम सूचना, आधिकारिक वेबसाइट से फटाफट डाउनलोड करे एडमिट कार्ड

Haryana CET 2022 admit card: जारी अएधिसूचना में कहा गया है कि कुछ उम्मीदवारों ने शर्तों के अनुसार अपने आवेदन पत्र के साथ स्पष्ट तस्वीर अपलोड नहीं की है. ऐसे उम्मीदवार नई रंगीन फोटोग्राफ 2 इंच x2 इंच के आकार में अपलोड करें.
Haryana CET 2022 admit card: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) जल्द ही कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी करेगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) 2022 की लिखित परीक्षा (ओएमआर आधारित) 5 और 6 नवंबर, 2022 को आयोजित होने वाली है. भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 26000 (अस्थायी) वैकेंसी को भरना है.
एडमिट कार्ड से जुड़ी एहम सूचना
जारी अएधिसूचना में कहा गया है कि कुछ उम्मीदवारों ने शर्तों के अनुसार अपने आवेदन पत्र के साथ स्पष्ट तस्वीर अपलोड नहीं की है. ऐसे उम्मीदवार नई रंगीन फोटोग्राफ 2 इंच x2 इंच के आकार में अपलोड करें. उचित आकार का फोटो onetimeregn.haryana.gov.in पर 01.11.2022 शाम 05:00 बजे तक अपलोड करें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स
-आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.
-हरियाणा सीईटी 2022 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
-अपने लॉगिन डिटेल सबमिट करें.
-एडमिट कार्ड चेक करें , डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.