Haryana CET Exam 2022: हरियाणा में CET पेपर को लेकर बड़ी खबर परीक्षा हो सकती है रद्द, जाने लेटेस्ट अपडेट

चंडीगढ़, Haryana CET Exam 2022 | हरियाणा में CET पेपर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. परसों यानी कि 27 October को हरियाणा सरकार की तरफ से एक नोटिस (Notice) जारी हुआ था. जिसमें साफ लिखा हुआ था कि हरियाणा CET का पेपर 5 और 6 अगले महीने नवंबर में कराया जाएगा. परंतु अब न्यूज सामने निकल कर आ रही है कि 5 और 6 नवंबर से पहले 3 या 4 नवंबर को एक ऑफिशल नोटिस नोटिफिकेशन जारी होगा जिसमें बताया जाएगा कि 5 और 6 नवंबर को CET होगा या नहीं यह खबर आज निकल कर सामने आई है. हमारा पोर्टल इस बात की पुष्टि नही करता है.
परीक्षा संचालक की जिम्मेदारी उठाने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कंफर्मेशन लेटर नहीं दिया जाने से HSSC ने परीक्षा तिथियों का सार्वजनिक नोटिस जारी नहीं किया था. लेकिन, आदेश मिलते है हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने नोटिस जारी कर दिया है. ऐसे में CET के लिए आवेदन करने वाले 11.34 लाख युवाओं में परीक्षा की तिथियों को लेकर धड़कनें बढ़ी हुई है.
हालांकि, HSSC के अध्यक्ष भोपाल सिंह कह चुके हैं कि होने वाली CET परीक्षा 5 और 6 नवंबर को होगा. साथ ही, परीक्षा के चार-पांच दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कि सभी अभ्यर्थियों को दूसरे जिले में स्थित परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और ठहरने के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए 5000 से अधिक बसों की जरूरत पड़ेगी. जबकि रोडवेज बेड़े में वर्तमान में करीब 2600 बसे हैं. ऐसे में CET के लिए सरकारी स्तर पर निजी स्कूल कॉलेजों की बसों की सेवाएं लेने की रणनीति बनाई गई है.
जल्द ही मोबाइल ऐप और पोर्टल लांच किए जाएगा. जिस पर अभ्यार्थी बसों की एडवांस बुकिंग कर सकेंगे प्रत्येक बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर हेल्पडेस्क स्थापित किए जाएंगे. ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी ना हो. जिला उपायुक्तों को अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला परिवहन प्रबंधक समितियों का गठन करने को कहा गया है. जिसमें पुलिस अधीक्षक और रोडवेज महाप्रबंधक भी होंगे.