Haryana News

HSSC ने TGT के 7471 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी, HSSC Ne TGT Bharti Ka Notice Kiya Jari

 | 
HSSC ने TGT के 7471 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी, HSSC Ne TGT Bharti Ka Notice Kiya Jari
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने टीजीटी (Group C Recruitment)के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इक्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इन पदों की पात्रता को पूरा करते हैं और इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे HSSC की आधिकारिक वेबसाइट या govtvacancyjobs.com वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन ध्यान से पढ लें उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।

भर्ती की पूरी जानकारी, नोटिफिकेशन व आवेदन का लिंक/आवेदन फार्म नीचे दिया गया है।

 

Important Dates for HSSC TGT Application 2022

HSSC द्वारा हरियाणा TGT के ऑनलाइन आवेदन 05 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2022 तक कर सकते है। और 26 अक्टूबर 2022 तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते है। एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड की जानकारी आपको अलग से प्रकाशित की जाएगी जिसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते रहे।

 

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक पास होना चाहिए और साथ में B.Ed. & HTET Qualified होना चाहिए।

 

Age Limit (आयु सीमा)

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 42 वर्ष तक होनी चाहिए। राज्य के आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2022 के अनुसार की जाएगी।

 

The Selection Process of Haryana HSSC TGT Teacher Recruitment 2022 includes the following Stages:

Written Exam (95% Weightage)
Socio-Economic Marks (5% Weightage)
Document Verification
Medical Examination

 

Vacancy Details (पदों का विवरण)

Subject Mewat Vacnacy ROH Vacancy


TGT Arts 260 1443

TGT English – 1751

TGT Hindi 106 –

TGT Home Scoence 06 73

TGT Maths 93 –

TGT Music 01 10

TGT Physical Education 246 821

TGT Sanskrit 212 714

TGT Science 234 1297

TGT SS 83 –

TGT Urdu 100 21

रजिस्ट्रेशन फीस (Application Fee)

आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के महिला और पुरुष अभ्यर्थियों को 500 रूपए, हरियाणा राज्य के सामान्य महिलाओ को 125 रूपए, SC/BC/EWS Male & Female अभ्यर्थियों को क्रमश 125 रूपए और 75 रूपए आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा।

महत्वपूर्ण लिंक (Important Link)

ऑनलाइन आवेदन 05-10-2022 पर उपलब्ध है

अधिसूचना यहां क्लिक करें

आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें