HSSC CET Group C: ग्रुप सी के CET में सामाजिक-आर्थिक मानदंड सुधार, इस दिन शुरू होगा पोर्टल, Direct Link

अब हरियाणा कॉमन एल्जिबिलिट टेस्ट का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट यानी CET HARYANA SAMART पोर्टल पर 10 जनवरी को जारी कर दिया है। यह एचएसएससी सीईटी हरियाणा रिजल्ट स्टाफ सिलेक्शन द्वारा नही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी किया गया है। जिसमें सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक भी NTA द्वारा Cet Result में जोड़ा गया है
27 और 28 जनवरी को ट्रायल में सफल नहीं हो पाया होटल पोर्टल
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से ग्रुप सी के सीईटी स्कोर में सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक ठीक करवाने के लिए लिंक अब 30 जनवरी को ही जारी हो सकेगा। पहले यह लिंक 27 या 28 जनवरी को जारी होना था। शनिवार को आयोग के अध्यक्ष गोपाल सिंह खदरी ने बताया कि जो लिंक 28 जनवरी को जारी होना था अब कब होगा? अध्यक्ष ने कहा 27 व 28 जनवरी को भी पोर्टल का ट्रायल जारी रहा पर सफल नहीं हो पाया. इसलिए पोर्टल तैयार करने वाली टीम से कहा है कि जो थोडी कमी है उसे जल्द ठीक किया जाए. अध्यक्ष ने कहा कि अब इस पोर्टल का लिंक 30 जनवरी को जारी हो पाएगा.
नोटिस में लिंक दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदवारों को सामाजिक आर्थिक मानदंड के गलत अंक मिल गए हैं वे कटवाने के लिए इस पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे और जिन्हें नहीं मिले हैं वे जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके अलावा कोई अन्य जानकारी भी उम्मीदवार इस पोर्टल के जरिए अपडेट कर सकेंगे.इस लिंक का इंतजार काफी उम्मीदवार कर रहे हैं .गौरतलब है कि इस पोर्टल के चालू होने के बाद ही ग्रुप सी पदों का विज्ञापन जारी होने के बाद ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी.