Haryana News

Army Bharti 2023 : एसएससी टेक, NCC स्पेशल एंट्री, JAG एंट्री के नोटिफिकेशन जारी, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन

 | 
Army Bharti 2023 : एसएससी टेक, NCC स्पेशल एंट्री, JAG एंट्री के नोटिफिकेशन जारी, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन

Indian Army Recruitment 2023 : भारतीय सेना ने 6वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (Tech) पुरुष और 32वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) महिला कोर्स अक्टूबर 2023 का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके अलावा एसएससी एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम कोर्स अक्टूबर 2023 पुरुष और महिला, लॉ ग्रेजुएट के लिए 31वें एसएससी JAG एंट्री स्कीम कोर्स (पुरुष और महिला) अक्टूबर 2023 का भी शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. येनोटिफिकेशन 7 जनवरी से 13 जनवरी 2023 के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुए हैं.

यदि आप भी सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन डेट, योग्यता और अप्लकेशन प्रोसेस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसकी जानकारी नीचे दी जा रही है.

भारतीय सेना 61वींऔर 32वीं एसएससी टेक भर्ती नोटिफिकेशन 2023

जिन उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री है और उम्र 20 से 27 साल के बीच है, वे भारतीय सेना की 61वीं एसएससी टेक (पुरुष) और 32वीं एससएसी टेक (महिला) के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह कोर्स अक्टूबर 2023 में होगी.

Army Bharti 2023 : एसएससी टेक, NCC स्पेशल एंट्री, JAG एंट्री के नोटिफिकेशन जारी, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन


54वीं एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम भर्ती 2023

जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ किया है और एनसीसी सी सर्टिफिकेट होल्डर हैं, वे 54वीं एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

54वीं JAG भर्ती 2023

आपने यदि कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ एलएलबी किया है. इसके बाद तीन साल की प्रैक्टिस है तो भारतीय सेना की 54वीं JAG (जज एडवोकेट जनरल) भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

भारतीय सेना भर्ती 2023 के लिए कैसे करना है आवेदन

भारतीय सेना की भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन सेना की भर्ती वेबसाइट https://www.joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर करना होगा.