Army Bharti 2023 : भारतीय सेना में सीधे लेफ्टीनेंट बनने का मौका, ऑफिसर एंट्री स्कीम के तहत मांगे आवेदन

Army Bharti 2023 : भारतीय सेना में पुरुओं और महिलाओं के लिए ऑफिसर बनने का अवसर है. ऑफिसर एंट्री स्कीम के तहत आवेदन मांगे गए हैं. एसएससी टेक 61 (पुरुष) और एसएससी टेक 32 (महिला), अक्टूबर कोर्स 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. ट्रेनिंग के बाद लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन मिलेगा.
Army Bharti 2023 : भारतीय सेना में ऑफिसर बनना चाह रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है. भारतीय सेना के 61वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (Tech) पुरुष और 32वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) महिला, अक्टूबर 2023 कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. भारतीय सेना के एसएससी टेक कोर्स के लिए इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अविवाहित पुरुष महिलाओं से आवेदन मांगे गए हैं. इसके लिए डिफेंस पर्सनल की विधवाएं भी आवेदन कर सकती हैं.
61वें और 32वें एसएससी टेक कोर्स अक्टूबर 2023 में ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई और तमिलनाडु में शुरू होंगे. SSC Tech कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन भारतीय सेना की भर्ती वेबसाइट https://www.joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर करना है.
भारतीय सेना के एसएससी टेक कोर्स के लिए योग्यता
शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के फाइनल ईयर में पढ़ रहे छात्र भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. फाइनल ईयर के छात्रों का सेलेक्शन यदि एसएससी टेक कोर्स के लिए होता है तो उन्हें 1 अक्टूबर 2023 तक अपने पास होने का प्रमाण देना होगा. नॉन टेक्निकल और नॉन यूपीएससी कैटेगरी के लिए आर्म्ड पर्सनल की विधवाओं के पास किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, एसएससी टेक के लिए इंजीनियरिंग की डिग्री जरूरी है.
आयु सीमा- उम्मीदवारों की उम्र 1 अक्टूबर 2023 को कम से कम 20 साल और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए. डिफेंस पर्सनल की विधवा उम्मीदवारों (एसएससी नॉन टेक) (नॉन यूपीएससी) और (एससएसी टेक) की अधिकतम उम्र 1 अक्टूबर 2023 को 35 साल होनी चाहिए.
कितने दिन की होगी ट्रेनिंग
चयनित उम्मीदवारों की ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई में 49 सप्ताह की ट्रेनिंग होगी. ट्रेनिंग पूरी होने तक उम्मीदवार विवाह नहीं कर सकेंगे और न ही पैरेंट्स/गार्जियन के साथ रह सकेंगे. ट्रेनिंग के दौरान शादी किए तो उन्हें एकेडमी से बाहर निकाल दिया जाएगा और अपने ऊपर आया खर्च भी सरकार को रिफंड करना पड़ेगा.
ट्रेनिंग पूरी करने के बाद मिलेगी ये डिग्री
ट्रेनिंग पूरी करने के बाद भारतीय सेना में ऑफिसर के रैंक पर कमीशन ही नहीं मिलेगा बल्कि डिग्री भी प्रदान की जाएगी. उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के बाद मद्रास यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डिफेंस मैनेजमेंट एंड स्ट्रेटजिक स्टडीज की उपाधि प्रदान की जाएगी.
एसएससी टेक कोर्स के लिए कैसे होगा सेलेक्शन
आवेदन प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. एसएसबी इंटरव्यू के लिए सेंटर की जानकारी ईमेल के जरिए दी जाएगी. सेंटर अलॉट होने के बाद उम्मीदवारों को वेबसाइट पर लॉग इन करके एसएसबी डेट सेलेक्ट करना होगा.
उम्मीदवारों का सेलेक्शन प्रोसेस दो स्टेज में होगा. पहला स्टेज यदि पास कर गए तो सेकेंड स्टेज होगा. वहीं, पहले स्टेज में फेल हुए तो उसी दिन वापस लौटा दिया जाएगा. बता दें कि एसएसबी इंटरव्यू कुल पांच दिन का होगा.