Haryana News

सहरसा में 100 अप्रशिक्षित शिक्षकों की जाएगी नौकरी: शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश

 | 
सहरसा में 100 अप्रशिक्षित शिक्षकों की जाएगी नौकरी: शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश

बिहार में सहरसा जिले के 100 अप्रशिक्षित शिक्षकों को शिक्षा विभाग बर्खास्त किया जाएगा। 19 अक्टूबर से 22 तक प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने वाले शिक्षकों की अब सेवा समाप्त होने वाली है। डीपीओ स्थापना ने दस प्रखंड के बीइओ को पत्र लिखकर 48 घंटे के अंदर अप्रशिक्षित शिक्षकों की सूची सौंपने का निर्देश दिया है। विभाग का कहना है कि वर्तमान में जिले में डेढ़ सौ से अधिक अप्रशिक्षित शिक्षक पदास्थापित है। बनमा ईटहरी जैसे छोटे प्रखंड में लगभग एक दर्जन शिक्षक अप्रशिक्षित हैं। इसी प्रकार सिमरी बख्तियारपुर आधा दर्जन व सलखुआ में लगभग आधा दर्जन शिक्षक अप्रशिक्षित हैं। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद विभाग ने अप्रशिक्षित को हटाने का आदेश जारी किया है। जिसके तहत 31 मार्च 19 के पश्चात एवं 19 अक्टूबर 22 तक प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया हो वे सेवा में बने रहेगें। ऐसे सभी शिक्षकों को उनकी प्रशिक्षण पूर्णता की तिथि से नव नियुक्त माना जायेगा तथा उनकी गणना तद्नुसार की जायेगी। इनके प्रशिक्षण से पूर्व की सेवा की गणना किसी भी प्रयोजन के लिए नहीं की जायेगी।

ऐसे शिक्षक जो 19 अक्टूबर 22 तक प्रशिक्षण प्राप्त करने में असफल रहे हैं ,उन्हें नियोजन इकाई द्वारा नियमापुसार विधिवत् प्रक्रिया का पालन करते हुए उनकी सेवा समाप्त की जाएगी। ऐसे शिक्षक जो एन आई ओ एस अथवा एससीईआरटी से संबद्ध होकर प्रशिक्षणचर्या उत्तीर्ण हुए है पर इंटरमीडिएट में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त नहीं रहने के कारण उनका परीक्षा का परिणाम रोका गया हो, वैसे शिक्षक सेवा में बने रहेंगे और उनकी सेवा की गणना प्रशिक्षण की परीक्षा उत्तीर्ण होने की तिथि से की जायेगी। दरअसल में स्थापना कार्यालय के अधीन कार्यरत नियोजन शाखा भी सवालों के घेरे में है। अधिकारी तक को यह पता नहीं कि कितने जिले में अप्रशिक्षित शिक्षक कार्यरत हैं। जबकि वेतन भुगतान में अप्रशिक्षित व प्रशिक्षित की जानकारी रहती है। डीपीओ के एसएसए जियाउल होदा ने बताया कि सभी बीइओ से अप्रशिक्षित शिक्षकों की सूची मांगी गई है। सूची मिलने के बाद वास्तविक संख्या का पता चलेगा। सूची मिलने के बाद नियोजन इकाई को हटाने के लिए पत्र लिखा जाएगा।