Haryana News

जब यात्री ने खोल दिया उड़ते प्लेन का इमरजेंसी गेट, बाल-बाल बचे 194 मुसाफिर; देखें Video

 | 
जब यात्री ने खोल दिया उड़ते प्लेन का इमरजेंसी गेट, बाल-बाल बचे 194 मुसाफिर; देखें Video

South Korea Asiana Plane Door Opens: अधिकतर लोग जो यात्रा में अपना समय नहीं गंवाना चाहते हैं, वो हवाई सफर का विकल्प चुनते हैं. हवाई जहाज अन्य साधनों की अपेक्षा मंजिल तक जाने में कम समय लेता है. हालांकि, इसमें खतरा भी ज्यादा होता है. इसीलिए पैसेंजर्स को प्लेन में बैठने से पहले एयरपोर्ट और एरोप्लेन के अंदर के नियमों से रूबरू करा दिया जाता है. ताकि, पैसेंजर की गलती की वजह से कोई गंभीर दुर्घटना न हो लेकिन साउथ कोरिया में एक बड़ी विमान दुर्घटना होते-होते टल गई.

क्या है पूरा मामला?
साउथ कोरिया में 194 यात्रियों को अपने साथ लेकर विमान हवा में उड़ था कि तभी एक पैसेंजर ने एरोप्लेन का इमरजेंसी गेट खोल दिया. इमरजेंसी गेट खोलने की वजह से पूरी केबिन में हवा भर गई. यात्री की इस हरकत के बाद कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. साउथ कोरिया के विमान मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना एअरलाइंस एअरबस ए321 विमान की है.हालांकि, जब यात्री ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया तब दरवाजा थोड़ा ही खुल पाया था. घटना के दौरान विमान में 194 लोग सवार थे जो दक्षिणपूर्वी शहर दाएगू से दक्षिणी द्वीप जेजु के लिए जा रहे थे. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है.



बाल-बाल बची यात्रियों की जान
इस खतरनाक घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. इसमें यात्रियों के बाल हवा में उड़ते हुए साफ-साफ देखे जा सकते हैं. सामने का मंजर बेहद खौफनाक नजर आ रहा है. इस गंभीर दुर्घटना में किसी की जान जाने की खबर नहीं है. हादसे के वक्त यात्रियों ने सीट बैंट लगा रखा था. इसकी वजह से ज्यादा परेशानी नहीं हुई लेकिन अभी भी 9 यात्रियों को डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब यह घटना हुई तब विमान लैंड करने की तैयारी में था.