इन देशों में है मुसलमानों की भरमार, लेकिन नमाज के लिए नहीं है कोई मस्जिद! जानिए क्यों?

Country without mosque: ईसाई और मुस्लिम दो ऐसे धार्मिक समुदाय हैं जो आपको पूरी दुनिया में देखने को मिल जाते हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि जहां भी जिस धर्म की आबादी होगी, वहां उनके धर्मिक स्थल भी जरूर होंगे लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में कुछ मुल्कों में अच्छी-खासी मुसलमानों की आबादी रहती है. इसके बावजूद भी यहां नमाज के लिए कोई मस्जिद नहीं है. कई बार इन देशों के मुसलमान मांग करते रहते हैं कि उनके लिए मस्जिद बनवाई जाए. आइए जानते हैं वो कौन-कौन से देश हैं?
पहला नंबर है स्लोवाकिया
स्लोवाकिया एक नया-नवेला देश है जिसका निर्माण चेकोस्लोवाकिया से टूटकर हुआ है. स्लोवाकिया में करीब 5000 मुस्लिम आबादी रहती है. देश की कुल आबादी से तुलना की जाए तो यह पूरे देश का 0.1 फीसद हिस्सा हो जाता है. यहां के मुसलमान आए दिन देश में मस्जिद की मांग को लेकर विवाद करते रहते हैं. यहां सबसे बड़ा विवाद 2000 में हुआ जब देश की राजधानी में एक इस्लामिक सेंटर खोलने की बाद हुई. आपको बता दें कि साल 2016 को स्लोवाकिया कानून पास किया गया था जिसके तहत देश में आधिकारिक धर्म का दर्जा नहीं दिया जाएगा.
दूसरा नाम है एस्टोनिया
एस्टोनिया में साल 2011 की जनगणना बताती है कि इस देश में मुसलमानों की आबादी करीब 1508 है. यह संख्या पूरे देश की आबादी का करीब 0.14 फीसदी है. एस्टोनिया ऐसा देश है जहां कोई मस्जिद आपको देखने को नहीं मिलेगी. हालांकि, यहां पर एक इस्लामिक कल्चर सेंटर जरूर है. इस जगह पर मुस्लिम समाज के लोग नमाज पढ़ने के लिए आते हैं. यहां पर नमाज के लिए कई मुसलमान एक कॉमन फ्लैट में इकट्ठा हो जाते हैं. यह एक ऐसा मुल्क है जहां सुन्नी और शिया साथ में नमाज पढ़ते हैं. मोनाको नाम का एक छोटा-सा देश है जहां काफी मुसलमान रहते हैं लेकिन यहां नमाज के लिए एक भी मस्जिद नहीं है.