Haryana News

हेमकुंड साहिब के कपाट 20 मई को खुले, यह तीर्थ यात्री नहीं कर सकेंगे दर्शन-एडवाइजरी जारी, बदरीनाथ-केदारनाथ चार धाम में भीड़

 | 
हेमकुंड साहिब के कपाट 20 मई को खुले, यह तीर्थ यात्री नहीं कर सकेंगे दर्शन-एडवाइजरी जारी, बदरीनाथ-केदारनाथ चार धाम में भीड़

बदरीनाथ-केदारनाथ समेत चार धाम यात्रा 2023 के बाद श्री हेमकुंड साहिब के कपाट आज 20 मई को विधिवत अरदास के साथ खोल दिए गए हैं। दिल्ली-एनसीआर, यूपी सहित देश के अन्य राज्यों से करीब-करीब दो हजार संगतों की उपस्थिति में श्री हेमकुण्ट साहिब जी की पावन यात्रा का शुभारंभ हो गया है।
 

श्री हेमकुंड साहिब के चारों ओर बर्फ जमा होने की वजह से सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में चेतावनी के ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से इन तीर्थ यात्रियों के दर्शन पर रोक लगाई गई है। ऋषिकेश गुरुद्वारा परिसर से दिनांक 17 मई को पंज प्यारों की अगुवाई में पहला जत्था रवाना हुआ था।

गुरुद्वारा गोबिंद घाट से गोविंद धाम पैदल चलते हुए जत्था आज शनिवार को सुबह श्री हेमकुण्ट साहिब जी पहुंचा। प्रातःकाल से ही हजारों की संख्या में देश-विदेश से आए श्रद्धालु श्री हेमकुंड साहिब पहुंचने लगे। बैंड बाजों की धुनों एवं संगतों द्वारा किए गए कीर्तन, पुष्पवर्षा के बीच पंज प्यारों की अगुवाई में गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी भाई मिलाप सिंह एवं गुरूद्वारा हेमकुण्ट साहिब के प्रबंधक सरदार गुरनाम सिंह द्वारा प्रातः 9:30 बजे पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूपों को सुखासन स्थल से दरबार साहिब में लाया गया।

पावन प्रकाश करते हुए अरदास की मुख्य ग्रंथी द्वारा प्रातः 10.15 बजे सुखमनी साहिब जी का पाठ किया गया। प्रातः 11.30 बजे से भाई सूबा सिंह रागी जत्था, भाई सुखविंदर सिंह रागी जत्था एवं भाई जसबीर सिंह रागी जत्था द्वारा गुरबाणी कीर्तन किया गया जिससे कि दरबार साहिब में उपस्थित संगतें निहाल हो उठीं। इसके पश्चात् दोपहर 12.30 बजे अरदास की गई एवं पहला हुकमनामा जारी किया गया।
 
इसके अलावा निशान साहिब जी के चोले की सेवा भी चलती रही एवं फूलों से दरबार हॉल की सजावट भी की गई। पवित्र धाम श्री हेमकुंड साहिब के चारों ओर में काफी बर्फ होने के बावजूद गुरू महाराज जी की कृपा से हर्षोल्लास के साथ देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा का शुभारंभ हो गया। 

तीर्थ यात्रियों पर रोक
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में चेतावनी के बाद सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। श्री हेमकुंड साहिब के चारों ओर बर्फ जमा होने, और अत्यधिक ठंड होने की वजह से सरकार ने इन तीर्थ यात्रियों के फिलहाल दर्शन पर रोक लगाई गई है। मौसम साफ होते ही रोक को हटा लिया जाएगा। भारी बर्फ जमी होने के कारण 60 साल से अधिक उम्र वाले, ब्लड प्रेशर, शुगर और अस्थमा से पीड़ित लोगों को यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है।