Haryana News

पीलीभीत में समिति चुनाव को लेकर मारपीट, पथराव और फायरिंग के बाद मची भगदड़

 | 
पीलीभीत में समिति चुनाव को लेकर मारपीट, पथराव और फायरिंग के बाद मची भगदड़

यूपी के पीलीभीत जिले के पूरनपुर में सहकारी समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। मारपीट के बाद दोनों तरफ से पथराव और लाठी डंडे चलने से कई लोग घायल हो गए। फायरिंग होने से गांव में भगदड़ मच गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने दरोगा पर भी फायरिंग का आरोप लगाया है।

रविवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव भगवंतापुर में साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। सुबह से ही मतदान को लेकर संचालक समिति पर पहुंचे। एक पक्ष के लोगों ने पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। दूसरे पक्ष के मनप्रीत सिंह जब नामांकन कराने के लिए पहुंचे तो पहले से ही हीरालाल गुट के लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इसपर दोनों पक्षों में गाली गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलने से कई लोग घायल हो गए। कुछ देर बाद दोनों तरफ से पथराव और फायरिंग होने से भगदड़ मच गई।

झगड़े में घायल अर्जुनपुर निवासी करनदीप सिंह, कीरतपुर निवासी बलविंदर सिंह व तुलसीपुर निवासी जगतार सिंह, टांडा छत्रपति निवासी कुलविंदर सिंह सहित कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। करनदीप सिंह सहित दो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने दरोगा पर भी फायरिंग का आरोप लगाया है। घटना को लेकर गांव सहित आसपास क्षेत्र से सैकड़ों ग्रामीण पहुंच गए। झगड़े में एक राहगीर भी घायल हुआ है।


मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने भीड़ को खदेड़ दिया। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त और कोतवाल आशुतोष रघुवंशी और सहित मौके पर पहुंच गए। झगड़े और भगदड़ के बाद भगवंतापुर का बाजार बंद हो गया। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। कीरतपुर के बलविंदर सिंह ने ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों पर मारपीट और पत्थरबाजी का आरोप लगाया है।