Haryana News

स्पीकर ही करें उद्घाटन, PM मोदी नामंजूर; नई संसद पर ओवैसी ने छेड़ा नया राग

 | 
स्पीकर ही करें उद्घाटन, PM मोदी नामंजूर; नई संसद पर ओवैसी ने छेड़ा नया राग

देश के नए संसद पर जारी सियासी संग्राम के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने नया राग छेड़ा है। कांग्रेस सहित 19 विपक्षी दलों ने इसके उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार किया है। विपक्ष की मांग है कि इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करें। इस बीच ओवैसी ने मांग की है कि इसका उद्घाटन स्पीकर से ही कराई जाए। अगर पीएम मोदी इसका उद्घाटन करते हैं तो मैं और मेरी पार्टी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होगी।

ओवैसी ने कहा, ''नए संसद भवन की जरूरत है इसको कोई अस्वीकार नहीं कर सकता, लेकिन इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा नहीं होना चाहिए क्योंकि यह शक्ति के पृथक्करण के सिद्धांत के ख़िलाफ़ है। विपक्षी दलों ने हमारी पार्टी से संपर्क नहीं किया है। उद्घाटन लोकसभा स्पीकर को करना चाहिए क्योंकि वह संसद के अभिरक्षक हैं।''

उन्होंने आगे कहा, 'हम प्रधानमंत्री से अपील करते हैं की आप पीछे हट जाइए और स्पीकर ओम बिड़ला को उद्घाटन करने दें। अगर प्रधानमंत्री ऐसा करेंगे तो हम कार्यक्रम में जरूर जाएंगे।'

इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर फिर हमला बोला है। उन्होंने लिखा, ''राष्ट्रपति से संसद का उद्घाटन न करवाना और न ही उन्हें समारोह में बुलाना - यह देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है। संसद अहंकार की ईंटों से नहीं, संवैधानिक मूल्यों से बनती है।''