कई साल तक याद रखा जाएगा नाटू-नाटू... OSCAR विनर RRR पर क्या बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 'आरआरआर' की पूरी टीम को गीत 'नाटू नाटू' के ऑस्कर जीतने पर बधाई दी। बता दें कि आरआरआर फिल्म ऐसा कारनामा करने वाली पहली भारतीय फिल्म है। नाटू-नाटू गीत को विदेशी भाषा में बेस्ट गीत का अवार्ड मिला है। पीएम मोदी ने इस उपलब्धि को "असाधारण" बताया और कहा कि यह गीत "वर्षों तक याद किया जाएगा"।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "असाधारण! 'नाटू नाटू' की लोकप्रियता वैश्विक है। यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए पूरी टीम को बधाई। भारत प्रफुल्लित और गौरवान्वित है।" गौरतलब है कि फिल्म आरआरआर ने इसी साल जनवरी में गोल्डन ग्लोब पुरस्कार का खिताब भी जीता था।
पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में तमिल डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की पूरी टीम को भी बधाई दी। बता दें कि 95वें ऑस्कर पुरस्कार में इसे 'सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फिल्म' जीतकर इतिहास रच लिया है।