Haryana News

Lawrence Bishnoi Interview: सिद्धू मूसेवाला से भी हुई थी एक हत्या? लॉरेंस बिश्नोई का बड़ा आरोप; वायरल इंटरव्यू पर बवाल

 | 
Lawrence Bishnoi Interview: सिद्धू मूसेवाला से भी हुई थी एक हत्या? लॉरेंस बिश्नोई का बड़ा आरोप; वायरल इंटरव्यू पर बवाल

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को लेकर बड़ा दावा किया है। उसने बताया है कि लुधियाना में सिंगर के हाथों एक हत्या हो गई थी। पंजाब के मानसा जिले में मई 2022 में मूसेवाला का कत्ल हो गया था। मामले में कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ समेत कई लोगों का नाम सामने आया था।

एक इंटरव्यू के दौरान जब सवाल पूछा गया कि क्या मूसेवाला डर की वजह से राजनीति में आना चाहता था? इसपर उसने कहा, 'नहीं, यह राजनेताओं से सिफारिश कराता था। इससे मर्डर भी हो गया था लुधियाना में। वो किसी और लड़के ने अपने सिर पर ले लिया था। बाद में इनकी आपस में लड़ाई हो गई थी। बाद में नेता सभी चीजों से इसके नाम निकलवाते थे।'

पिता बोले- जवाब दूंगा
मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने इस मामले में जवाब देने की बात कही है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, 'मैं उसके बारे में अभी बात नहीं करूंगा। मैंने बस अभी सुना ही है। मैं इसे दोबारा देखूंगा। मैं सबकुछ साफ कर दूंगा। मैं सब कुछ बरसी पर साफ कर दूंगा।' बिश्नोई के हत्या तके दावे पर उन्होंने कहा, 'मैं सब साफ करूंगा। हत्या की बात भी बरसी पर स्पष्ट कर दूंगा।'­

वीडियो पर बवाल
बठिंडा जेल में बंद बिश्नोई के वीडियो पर बवाल खड़ा हो गया है। इंटरव्यू सामने आने के तुरंत बाद ही पंजाब सरकार की तरफ से प्रेस रिलीज जारी की गई, जिसमें यह बताया गया है कि वीडियो न बठिंडा जेल का है और न ही पंजाब की किसी जेल का है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, 'यह पता चला है कि एक निजी टीवी न्यूज चैनल ने कैदी लॉरेंस बिश्नोई का कथित तौर पर जेल के अंदर से इंटरव्यू चलाया है। अफवाहें हैं कि इंटरव्यू बठिंडा जेल में रिकॉर्ड किया गया है। स्पष्ट किया जा रहा है कि अफवाहें बेबुनियाद हैं और यह वीडियो बठिंडा या पंजाब की किसी जेल का नहीं है।'

उन्होंने आगे कहा, 'यह बताया जा चुका है कि कैदी फिलहाल बठिंडा जेल के हाई सिक्युरिटी जोन में है, जहां उसकी गतिविधियों पर 24x7 नजर रखी जाती है। अगर कोई फर्जी न्यूज फैलाता या पंजाब जेल प्रशासन की छवि खराब करते हुए पकड़ा गया, तो उसपर कानूनी कार्रवाई होगी।'