जयचंद, जहरीला नाग और चापलूस; योगेश्वर दत्त पर इतना क्यों भड़क गईं विनेश फोगाट

महिला पहलवानों के उत्पीड़न पर हंसने का आरोप लगाते हुए विनेश फोगाट ने कहा, 'जब कमेटी के सामने महिला पहलवान अपनी आपबीती बता रही थीं तो वह बहुत घटिया तरह से हंसने लगा, जब 2 महिला पहलवान पानी पीने के लिए बाहर आयीं तो बाहर आकर उनको कहने लगा कि कुछ नहीं होगा बृजभूषण का, जाकर अपनी प्रैक्टिस कर लो।' महिला पहलवान ने कहा कि एक दूसरी पहलवान को बड़े भद्दे तरीक़े से योगेश्वर ने बोला कि ये सब तो चलता रहता है। इसको इतना बड़ा इशू मत बनाओ। कुछ चाहिए हो तो मुझे बताओ। फिर कमेटी की बैठक के बाद योगेश्वर ने महिला पहलवानों के नाम बृजभूषण और मीडिया को लीक कर दिए।
विनेश फोगाट ने कहा, 'उसने कई महिला पहलवानों के घर फ़ोन करके यह भी कहा कि अपनी लड़की को समझा लो। वह पहले ही सरेआम महिला पहलवानों के ख़िलाफ़ बयान दे रहा था, उसके बावजूद उसे दोनों कमेटियों में रखा गया। वह पहलवानों और कोचों को महिला पहलवानों के आंदोलन में शामिल होने से लगातार रोकता रहा। सारा कुश्ती जगत समझ गया था कि योगेश्वर बृजभूषण की थाली का झूठा खा रहा है।' किसान आंदोलन के दौरान योगेश्वर दत्त की टिप्पणियों का भी जिक्र करते हुए विनेश फोगाट ने भड़ास निकाली है।