Haryana News

चाचा और भतीजे में फिर पक रही खिचड़ी? शरद पवार से मिले अजित और बागी MLA, लगातार दूसरे दिन मीटिंग

 | 
चाचा और भतीजे में फिर पक रही खिचड़ी? शरद पवार से मिले अजित और बागी MLA, लगातार दूसरे दिन मीटिंग
क्या शरद पवार और अजित पवार के बीच फिर से कोई खिचड़ी पक रही है? महाराष्ट्र की राजनीति के गलियारों में रविवार से यह चर्चाएं शुरू हो गई हैं। डिप्टी सीएम अजित पवार ने रविवार को चाचा शरद पवार से मुलाकात की थी। आज उन्होंने फिर से मंत्री पद की शपथ लेने वाले 8 मंत्रियों संग शरद पवार से मुलाकात की। यह लगातार दूसरा दिन था, जब अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार से मुलाकात की। रविवार को अजित पवार और उनके समर्थक विधायकों ने शरद पवार को समझाया था कि वह भाजपा के साथ आ जाएं और सरकार का समर्थन कर दें, जिसके वह खिलाफ रहे हैं। अजित पवार के करीबी प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमने शरद पवार जी से अपील की है कि वे पार्टी को एकजुट बनाए रखें।


इन मुलाकातों पर उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना का भी बयान सामने आया है। संजय राउत ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जिन लोगों ने विश्वासघात किया है और धोखा दिया है, उनके लिए दरवाजे नहीं खुलने चाहिए। संजय राउत ने इसके आगे एनसीपी पर तंज भी कस दिया। उन्होंने कहा कि अब हर पार्टी तो शिवसेना की तरह नहीं होती। यदि हम शरद पवार की जगह पर होते तो फिर अजित पवार और उनके धोखेबाज साथियों के लिए दरवाजे नहीं खोलते। राउत ने कहा कि हमें तो जिन लोगों ने धोखा दिया था, उन लोगों को अयोग्य घोषित कराएंगे। 

राउत ने कहा कि अयोग्यता का ऐसा ही डर अजित पवार को सता रहा है। इसीलिए अजित पवार अब शरद पवार के दरवाजे पर खड़े हैं। उन्होंने कहा, 'हम शरद पवार की जगह पर होते तो हम अजित पवार के लिए गेट ही बंद कर देते। लेकिन पवार साहब का कैरेक्ट थोड़ा सा अलग है। उनकी पार्टी का कैरेक्टर भी थोड़ा अलग ही है। हर किसी में कुछ अंतर होता है और लोग अपने स्वभाव के अनुसार ही फैसला लेते हैं।' फिलहाल सभी की इस बात पर नजर है कि शरद पवार और अजित पवार की मीटिंग का क्या नतीजा निकलता है।