2014, 17 और 19 में भाजपा से हुई थी सरकार में शामिल होने की बात, शरद पवार ने खुद किया खुलासा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुखिया शरद पवार (Sharad Pawar) इन दिनों अपने भतीजे अजित पवार की बगावत का सामना कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने कई खुलासे भी किए हैं। सीनियर पवार ने कहा है कि 2014 और 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से उनकी बात शुरू हुई थी, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ी। उन्होंने इसका कारण भी बताया है। आपको बता दें कि अजित पवार ने हाल ही में एकनाथ शिंदे की सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। साथ ही उन्होंने अपने चाचा के उम्र का हवाला देते हुए रिटायरमेंट की नसीहत दी थी।
न्यूज चैनल आज तक को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अजित पवार पर हमला बोला। उन्होंने रिटायरमेंट की सलाह पर कहा, 'अजित पवार कौन होते हैं मुझे रिटारयमेंट की सलाह देने वाले। मैं अभी भी काम कर सकता हूं। मैं काम कर रहा हूं। महाराष्ट्र में सरकार बीजेपी चलाएगी। दिल्ली से फरमान आएंगे। मैं ना तो टायर्ड हुआ हूं और ना ही रिटायर हुआ हूं।'
इस दौरान शरद पवार ने खुलासा करते हुए कहा कि हमने 2014, 2017 औप 2019 के चुनाव में भाजपा के साथ चर्चा की थी, लेकिन फिर मैंने विचारधारा अलग होने के कारण इसे आगे नहीं बढ़ाया। हमने बीजेपी से चर्चा कर कुछ भी गलत नहीं किया, क्योंकि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। मैं भाजपा के साथ नहीं गया।''