दिन के वक्त सस्ती और रात में महंगी होगी बिजली, जानिए कीमतों में कितना रहेगा अंतर
Jun 23, 2023, 17:03 IST
| 
नए बिजली नियमों के मुताबिक दिन में बिजली दरों में 20 फीसदी तक की कटौती और रात में पीक ऑवर्स के दौरान 20 फीसदी तक की इजाफे की अनुमति होगी। बिजली मंत्रालय ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी दी। बताया जाता है कि यह कदम रिन्यूवेबल एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। यह सिस्टम लागू होने के बाद पीक टाइम के दौरान ग्रिड पर डिमांड का दबाव कम होने की उम्मीद है। इस दौरान काम के बाद कई परिवार एसी का इस्तेमाल करते हैं।
यह फैसला अप्रैल 2024 से कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं के लिए लागू हो जाएगा। इसके एक साल बाद इसके कृषि क्षेत्र के उपभोक्ताओं पर भी लागू होने की उम्मीद है। ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने एक बयान में कहा कि चूंकि सोलर पावर सस्ता है। इसलिए दिन के समय बिजली दरें सस्ती रहेंगे। इसे उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि रात के वक्त थर्मल और हाइड्रो पावर के साथ-साथ गैस आधारित क्षमता का उपयोग किया जाता है। सोलर पावर की तुलना में यह काफी महंगा है। इसलिए दिन के बिजली टैरिफ में इसका असर देखने को मिलेगा। इस कदम से 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन से अपनी ऊर्जा क्षमता का 65% और 2070 तक जीरो एमिशन टारगेट पूरा करने की दिशा में काम करने में मदद मिलने की उम्मीद है।