Bageshwar Baba: 'भारत क्या पाकिस्तान भी बनेगा हिंदू राष्ट्र!' बागेश्वर बाबा बोले- बस करना होगा ये काम

Bageshwar Baba Pakistan: बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) इन दिनों गुजरात (Gujarat) में हैं और इसी गुजरात से बाबा बागेश्वर ने पाकिस्तान (Pakistan) को टेंशन में डाल दिया है. अब तक बाबा बागेश्वर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने पर बयान देते थे लेकिन इस बार बाबा ने अपने दिव्य दरबार में पाकिस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कह डाली है. इतना ही नहीं बाबा ने पीओके के विलय का भी एजेंडा साफ कर दिया है. बाबा बागेश्वर हैं तो मध्य प्रदेश के लेकिन ऐसा लग रहा है कि मानो बाबा ने गुजरात के लोगों पर जादू कर दिया है. बाबा के चाहने वालों की ऐसी दीवानगी अब तो पूरे देश में नजर आने लगी है. बाबा बागेश्वर जहां जहां जाते हैं वहां वहां ऐसी ही भीड़ उमड़ती है. बाबा जहां-जहां जाते हैं वहां ठीक इसी अंदाज में भक्तों का सैलाब उनके स्वागत में उमड़ पड़ता है.
बाबा बागेश्वर ने भरी हुंकार!
जब बात बाबा के दिव्य दरबार की हो तो ऐसा लगता है कि लोग खुद को उनके दरबार में जाने से रोक ही नहीं पाते हैं. बाबा इन दिनों गुजरात में डेरा जमाए हुए हैं. गुजरात के सूरत में बाबा के दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़ ने साफ जाहिर कर दिया है कि वो बाबा के सच्चे भक्त हैं और बाबा ही उनकी समस्याओं का निवारण कर देंगे. इस बार तो बाबा ने गुजरात की धरा से जो हुंकार भरी है वो पाकिस्तान के लिए टेंशन बढ़ाने वाली साबित हो रही है.
बाबा का नया नारा
बाबा बागेश्वर मानना है कि वो हिंदुओं को जगाना चाहते हैं. बाबा बागेश्वर हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हैं और भक्तों को सौगंध भी दिलाते हैं. इस बार बाबा बागेश्वर गुजरात के सूरत में हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अपने दरबार में ना सिर्फ हिंदू राष्ट्र का संकल्प लिया बल्कि पाकिस्तान को भी टेंशन में ला दिया. दरअसल बाबा बागेश्वर गुजरात के अलग-अलग शहरों में अपना दिव्य दरबार लगा रहे हैं. शुरुआत उन्होंने सूरत से की और पहले दिन ही उन्होंने अपने प्रवचन के दौरान एक बयान देकर पाकिस्तान में खलबली मचा दी.
पाक में जय श्रीराम
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मेरे बागेश्वर धाम के पागलों एक बात मेरी जिंदगी में याद रखना, जिस दिन गुजरात के लोग इसी तरह संगठित हो जाएंगे, उस दिन भारत क्या हम पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बना देंगे. इतना ही नहीं बाबा सिर्फ पाकिस्तान को ही हिंदू राष्ट्र नहीं बनाना चाहते उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर भी अभियान छेड़ दिया है. बाबा ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को राम और हिंदुस्तान की जरूत है क्योंकि पाकिस्तान से तो पीओके संभला नहीं जा रहा.