सोशल मीडिया पर लीक हुआ असम बोर्ड 10वीं का पेपर, परीक्षा रद्द; नई तारीख का होगा ऐलान

रविवार को रात लगभग 12 बजे पेगू ने ट्विटर पर लिखा, इस समय चल रहे HSLC की परीक्षाओं के अंतरगत 13 मार्च को होने वाला पेपर कैंसल किया जा रहा है। जल्द ही नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। वहीं SEBA के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन एजे सरमा ने कहा कि जनरल साइंस विषय का हस्तलिखित पेपर कुछ स्टूडेंट्स के पास पहुंच गया है और इसे सोशल मीडिया पर प्रचारित किया जा रहा है। इससे विद्यार्थियों को कन्फ्यूजन हो सकती है।
असम बोर्ड ने इस मामले की जांच भी शुरू की है। शिक्षा मंत्री के ट्वीट के बाद असम पुलिस के डीजी जीपी संह ने कहा कि आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और असम सीआईडी इसकी जांच करेगी। सिंह ने रात लगभग 1 बजे लिखा, 'जल्द ही इस तरह का काम करने वाले लोग कानून के चंगुल में होंगे।' बता दें कि असम में कक्षा 10 की परीक्षाएं 3 मार्च को शुरू हुई हैं और जनरल साइंस का तीसरा पेपर था। इससे पहले इंग्लिश और मैथ्स की परीक्षाएं हो चुकी हैं।
पहले भी हुई गड़बड़ी
पहले हुए दो पेपर में भी कुछ गड़बड़ी सामने आई थी इसके बाद मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने SEBA के सचिव को समन किया था। एक स्कूल में परीक्षा में कुछ गड़बड़ी पाई गई थी जिसके बाद खास सेंटर का पेपर कैंसल कर दिया गया था। इसके अलावा 6 मार्च को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए एक छात्र पकड़ा गया था। बाद में पुलिस ने उस छात्र को हिरासत में ले लिया। इस साल एचएसएलसी की परीक्षा में असम में 4,23,000 स्टूडेंट भाग ले रहे हैं