Haryana News

Raju Punjabi: राजू पंजाबी के बारे में फ़ैल रही अफवाह पर फूटा KD का गुस्सा, फेसबुक पर लाइव आकर बोल दी यह बात

 | 
Fellow artist kd shared things related to life, last words, raju punjabi, raju punjabi songs, raju punjabi biography, raju punjabi photo, raju punjabi news, raju punjabi haryanvi song, raju punjabi song, raju punjabi news today, Hisar Photos, Latest Hisar Photographs, Hisar Images, Latest Hisar photos
हरियाणवी कलाकार केडी ने बुधवार को राजू पंजाबी की फेसबुक पर लाइव आकर राजू पंजाबी के जीवन से जुड़ी कई जानकारियां दीं। अस्पताल में जब राजू को वेंटीलेंटर पर ले जा रहे थे तब राजू ने आखिरी शब्द अपने साथी जैलदार को बोले थे- जैले आज मैं नहीं बचूंगा। उन्होंने बताया कि राजू पंजाबी की संपत्ति को 400-500 करोड़ बताया जाना पूरी तरह से गलत है। राजू पंजाबी के लिए हिसार में मौन सभा रखेंगे, जिसमें सभी कलाकारों को साथ लेंगे। इस दौरान राजू को अपने बीच जिंदा रखने को लेकर फैसला लेंगे।

केडी ने बताया कि राजू पंजाबी 15 दिन पहले अस्पताल में भर्ती रहे थे। उन्हें पीलिया की शिकायत थी। चार महीने पहले वीनू गौड़ ने उन्हें सचेत करते हुए पीलिया के बारे में आगाह किया था। मस्तमौला राजू ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

Raju Punjabi: राजू पंजाबी के बारे में फ़ैल रही अफवाह पर फूटा KD का गुस्सा, फेसबुक पर लाइव आकर बोल दी यह बात


बाद में उन्हें तकलीफ बढ़ी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार सुबह उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया था। बाद में उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। तब मैंने अस्पताल की फोटो शेयर की थी। केडी ने अस्पताल के एक चिकित्सक के व्यवहार को बेहद खराब बताया। उन्होंने कहा कि उपचार के दौरान उक्त चिकित्सक ने काफी गंदा तरीका अपनाया।

Raju Punjabi: राजू पंजाबी के बारे में फ़ैल रही अफवाह पर फूटा KD का गुस्सा, फेसबुक पर लाइव आकर बोल दी यह बात

केडी ने बताया कि राजू का असली नाम राजकुमार है। वह बचपन में अपनी बड़ी बहन के पास पंजाब के मलोट में रहते थे। वहां उन्होंने गुरुद्वारे में भजन कीर्तन गाने शुरू किए थे। बाद में वह पंजाबी गाने भी गाने लगे। पंजाब में लंबे समय तक रहने के कारण उनकी बोली में पंजाबी लहजा था। इस कारण उनका नाम राजू पंजाबी पड़ गया। राजू के माता पिता का निधन हो चुका है। वह चार भाई व तीन बहन हैं। चारों में राजू दूसरे नंबर पर थे। उनका एक भाई बलवंत सिंगर भी है। राजू की दो बेटियां हैं, जिनके नाम नोबिता व बिंदु है। राजू की पत्नी का नाम ममता है।

Raju Punjabi: राजू पंजाबी के बारे में फ़ैल रही अफवाह पर फूटा KD का गुस्सा, फेसबुक पर लाइव आकर बोल दी यह बात


केडी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में म्यूजिक कंपनियों को परिवार को सहारा देने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कलाकार के पास आय तो लेकिन खर्चा भी बहुत होता है। कलाकारों के पास बड़ा बैंक बैलेंस नहीं है। केडी ने म्यूजिक कंपनी से अनुरोध किया कि राजू की तेरहवीं तक कोई गाना रिलीज न करें। उनके बारे में कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो या पोस्ट न डालें, जिससे परिवार को दुख हो।