PPP Haryana: हरियाणा में फैमिली आईडी में इनकम कम करवाने वाले पर पुलिस केस, मामला है काफी रोचक

फैमिली आईडी में इनकम पर बिखरे लोग
बता दें कि शनिवार को गोहाना में कुछ लोगों, जिनमें महिलाएं भी थी, ने महम रोड को जाम कर दिया था। उनमें परिवार पहचान पत्र में दर्ज आय को लेकर रोष था। लोगों का आरोप था कि इसे ठीक नहीं किया जा रहा और ज्यादा आय दर्ज होने से उनके राशन कार्ड भी कट गए हैं। विरोध को उतरे लोगों ने सड़क के बीचो बीच गैस सिलेंडर, चुल्हा, कढ़ाई व अन्य रसोई का सामान रख कर जाम लगाया था।
प्रशासन को मिली ये सूचना
रोड को जाम करने के इस मामले में पुलिस ने शनिवार रात को तहसीलदार प्रमोद कुमार की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में केस दर्ज किया है। तहसीलदार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि आज उनको सूचना मिली थी कि महम रोड नजदीक दीपचंद ट्राली गोहाना पर परिवार पहचान पत्र में आय को ठीक न करने के विरोध में काफी औरतों व व्यक्तियों ने इकट्ठा होकर रोड जाम किया है।
तहसीलदार ने ये देखा
सहयोगी स्टाफ के साथ वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि करीब 40/50 व्यक्तियों व औरतो ने सड़क के बीचो बीच गैस सिलेंडर, चुल्हा, कढाई व अन्य रसोई का सामान रख कर रोड को बंद कर रखा है। ये आमजन की शांति भंग किए हुए थे। पूछने पर पता चला कि रोड जाम करने वालों की अगुआई शिव कुमार, सुदेश कुमारी, सज्जन कुमार और मोहित अग्रवाल कर रहे थे। काफी समझाने पर भी लोगों ने लगातार जाम बनाए रखा और नारेबाजी की।
इनके खिलाफ केस दर्ज
गोहाना सिटी थाना के ASI पवन ने बताया कि तहसीलदार की शिकायत पर पुलिस ने शिव कुमार, सुदेश कुमारी, सज्जन कुमार और मोहित अग्रवाल के खिलाफ धारा 147/149/186/283 IPC के तहत केस दर्ज किया है। वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि लोग रोड जाम कर नारेबाजी कर रहे हैं। वहां पर तहसीलदार ने उनको एक शिकायत दी। इस पर केस दर्ज किया है।