Old Age Pension: अभी तक नहीं आई है बुढापा, विकलांग और विधवा पेंशन, जल्दी यहाँ करे शिकायत, डायरेक्ट लिंक

अपना Status यहाँ करे चेक- https://pension.socialjusticehry.gov.in/Ben_Inf
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरवरी माह में पेश बजट में वृद्धावस्था सम्मान पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन समेत सामाजिक सुरक्षा दायरे की योजनाओं में 250 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। योजना को एक अप्रैल से लागू किया गया है। अप्रैल की पेंशन मई में आनी है। इसलिए इस बार सभी बुजर्गों समेत अन्य को बढ़ी हुई पेंशन राशि मिलेगी। इससे पहले मार्च माह में बजट देरी से मिलने पर लाभार्थियों को देरी से पेंशन मिली।
अपना Status यहाँ करे चेक- https://pension.socialjusticehry.gov.in/Ben_Inf
नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के चलते विभाग के पास बजट नहीं आ पाया था। इसलिए मार्च माह की पेंशन भी मई माह में दी गई है लेकिन अब विभाग के पास बजट आ चुका है और विभाग ने बढ़ी हुई पेंशन भी देने की तैयारी कर ली है। इस बारे में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि 15 से 20 मई तक लाभार्थियों की पेंशन खाते में डाल दी जाएगी।
नहीं आई है बुढापा, विकलांग और विधवा यहाँ करे शिकायत
अगर किसी पिछले 2 महीने से बुढापा, विकलांग और विधवा पेंशन नही आई तो वो आज ही इस नो 0172-3968400 पे Call करके अपनी शिकायत दर्ज करे और अपना शिकायत नंबर जरूर ले
अपना Status यहाँ करे चेक- https://pension.socialjusticehry.gov.in/Ben_Inf
बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने को लेकर चढ़ रहा सियासी पारा
बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने को लेकर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने भाजपा के वादे के अनुसार प्रति साल 250 रुपये बढ़ोतरी के साथ इसे तीन हजार रुपये करेंगे। जबकि गठबंधन में सहयोगी जजपा से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने चुनाव से पहले पेंशन पांच हजार रुपये करने का वादा किया था। 2024 के चुनाव में बुढ़ापा पेंशन फिर से एक बड़ा मुद्दा बन सकती है।