Haryana News

हरियाणा में ग्रुप डी के लिए अब 31998 पदों पर होंगी भर्ती, सरकार ने ग्रुप सी के 469 नए पद किए शामिल, फटाफट जाने किन पदों पर होगी भर्ती

 | 
हरियाणा में ग्रुप डी के लिए अब 31998 पदों पर होंगी भर्ती, सरकार ने ग्रुप सी के 469 नए पद किए शामिल, फटाफट जाने किन पदों पर होगी भर्ती

चंडीगढ़। हरियाणा में ग्रुप डी के लिए अब 31998 पदों के लिए भर्ती होगी। सरकार ने ग्रुप सी के 469 नए पद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को भेजे हैं। अब आयोग इन पदों को भी विज्ञापित करेगा। ऐसे में स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए आवेदन अगले सप्ताह से हो सकेगा। 


पहले आयोग ने एक 31529 पदों के लिए 16 मार्च से सीईटी पास अभ्यर्थियों के लिए आवेदन का शेड्यूल जारी किया था। वीरवार को पहले दिन अभ्यार्थी पोर्टल पर आवेदन नहीं कर सके। इसी बीच सरकार ने नए पद विभाग को भेज दिए। हरियाणा सरकार ने 30 श्रेणियों में मांग भेजी है। 


इनमें से 28 श्रेणि  एचपीजीसीएल (हरियाणा पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड) संबंधित है, जिनमें कुल 441 पद हैं। इसके अलावा पंचायत एवं विकास विभाग में 17 जेई ओर शिक्षा विभाग में 11 लिपिक के पद जोड़े गए हैं। आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि सरकार की ओर से भेजे नए पदों को भी विज्ञापित किया जाएगा। इससे ग्रुप सी के कुल पद बढ़कर 31998 हो गए हैं। दो से तीन दिन में अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, तब तक यह प्रक्रिया बंद रहेगी।


इलेक्ट्रीशियन 40, फिटर 40, टेक्निकल इलेक्ट्रिकल 50, टेक्निकल फिटर 50,  टेक्निकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कमन्यूकेशन 13, टेक्निकल , इस्टमेंशन एंड कन्ट्रोल 12, अनालालिस्ट 12, फायर ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर 11, फोरमेन 2, प्लांट अटेंडेंट 8, एलडीसी फील्ड 25, जूनियर स्केल स्टेनो 12, स्टेनो टाईपिस्ट 3, सेक्शन ऑफिसर 14, डिविजनल अकाउंटेंट 3, अकाउंट क्लर्क 28, सहायक लेबर वेलफेयर ऑफिसर 1, विकास एवं पंचायत विभाग में जेई (इलेक्टिकल) 17, सेकंडरी शिक्षा में क्लर्क के लिए 11 समेत अन्य पद भेजे है।