Haryana News

फतेहाबाद शहर में लगातार बढ़ते क्राइम के विरोध में बाजार रहे बंद, जनसंगठनों ने शहर में निकाला जुलूस

 | 
फतेहाबाद शहर में लगातार बढ़ते क्राइम के विरोध में बाजार रहे बंद, जनसंगठनों ने शहर में निकाला जुलूस

हरियाणा के फतेहाबाद में जनसंगठनों के आह्वान पर मंगलवार काे शहर बंद रहा। दोपहर 12 बजे तक बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि कुछ एक क्षेत्रों में कुछेक दुकानें जरूर खुली नजर आई। अनाज मंडी की दुकानें खुली रहीं, लेकिन अधिकतर बाजार पूर्णतया बंद रहे।

शहर के अधिकतर बाजार रहे बंद।
बंद से पहले सुबह 9 बजे शहर के सभी जनसंगठनों के लोग और व्यापारी अनाज मंडी शेड के नीचे इकट्ठे हुए, यहां पर उन्होंने अपनी सभी 14 मांगों को लोगों को सुनाई और कहा कि यह बंद पुलिस या प्रशासन के खिलाफ नहीं बल्कि शहर में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों और गुंडा तत्वों के खिलाफ हैं। संगठनों ने चेतावनी दी कि हफ्ते भर में मांगों पर अमल नहीं हुआ तो इस बंद को हरियाणा लेवल तक ले जा सकते हैं। 23 मार्च को फिर रतिया में संगठन बैठक करेंगे।

एडीसी को मांगों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन।
धरने के बाद यहां से काफी संख्या में लोग फिर जुलूस निकालते हुए शहर के बाजारों में निकल पड़े। जुलूस मंडी से लाल बत्ती चौक, फव्वारा चौक, थाना रोड, जवाहर चौक, शिव चौक होते हुए हाईवे, फिर चार मरला कॉलोनी, हंस मार्केट होते हुए दोबारा लाल बत्ती चौक पहुंचा।

बंद के दौरान शहर में जुलूस निकालते हुए संगठनों के पदाधिारी।
वहीं प्रशासन ने भी पुलिस के पुख्ता इंतजाम किया हुआ था, लेकिन प्रदर्शनकारी लघु सचिवालय जाने की बजाय वापस लाल बत्ती चौक पहुंचे और प्रशासन तक मांग पहुंचाई कि अधिकारी यहां आकर ज्ञापन लें। जिसके बाद एडीसी लघु सचिवालय से लाल बत्ती तक आए और प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लिया।