HSSC Group D : ग्रुप-डी के 13 हजार पदों के लिए 13.84 लाख ने किये आवेदन, फैमिली आईडी में हुई इस गलती के कारण जारी नहीं होंगे एडमिट कार्ड

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा खोले गए पोर्टल पर करीब 13.84 लाख युवाओं ने पंजीकरण कराया है।
क्या कहां एचएसएससी के चेयरमैन ने
एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि इनमें दो से ढाई लाख तक ऐसे युवा हैं, जिन्होंने एक से चार बार पंजीकरण कराया है।
आयोग के अनुसार कुल आवेदन 11.50 लाख के करीब रहेंगे।
ऐसे में 13 हजार पदों पर हर एक पद के लिए 88 युवा लाइन में होंगे।
इसके लिए सितंबर में सीईटी करवाने की तैयारी है।
नहीं होगा स्क्रीनिंग टेस्ट
आयोग ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को पत्र लिखा है। इस मामले को लेकर जल्द हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अधिकारियों के बीच बैठक होगी। इन पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट नहीं होगा।
कौन सा फाॅर्म है मान्य...
कई युवा ऐसे हैं, जिन्होंने पहले फार्म भरते समय लिखा है कि उनके घर में सरकारी नौकरी नहीं है।
फिर दूसरा फार्म भर दिया है, जिसमें लिख दिया कि घर में नौकरी है।
कई युवाओं ने एक से चार फार्म तक भर दिए हैं। कई ऐसे युवा हैं, जिन्होंने जन्म तिथि पहले गलत भर दी, फिर ठीक भर दी, कइयों ने तीसरी बार जन्मतिथि भर दी। ऐसे युवाओं के अंतिम बार भरे गए फार्म ही आयोग की ओर से मान्य होंगे।