HSSC Conductor Bharti: हरियाणा रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2017 की वेटिंग लिस्ट जारी, फटाफट चेक करें अपना नाम

लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले योग्य उम्मीदवारों को पात्रता नियमों के अनुसार दस्तावेज़ सत्यापन के लिए दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया गया था वेटिंग लिस्ट आज जारी कर दी गई है
अधिक जानकारी के लिए देखे ऑफिसियल वेवसाइट- https://www.hssc.gov.in/
आपको सूचित किया जाता है कि COCP No 1139, 1104 and 1096 of 2023 in CWP No. 14326 of 2017 में माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के निर्णय 14/07/2023 की अनुपालना में वेटिंग लिस्ट के 69 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने हेतु उम्मीदवारों के आवेदन पत्र/ आवेदन फीस का प्रूफ/ शैक्षणिक योग्यता एवं वैलिड परिचालक लाईसेंस की जांच हेतू मुख्यालय परिवहन विभाग हरियाणा के स्तर पर एक कमेटी बनाई गई है, जो सभी दस्तावेजों की जांच करके अपनी रिपोर्ट देगी.
अधिक जानकारी के लिए देखे ऑफिसियल वेवसाइट- https://www.hssc.gov.in/
अधिक जानकारी के लिए देखे ऑफिसियल वेवसाइट- https://www.hssc.gov.in/
अधिक जानकारी के लिए देखे ऑफिसियल वेवसाइट- https://www.hssc.gov.in/
अतः आपसे अनुरोध है कि आप अपनी उम्मीदवारी को सिद्ध करने के लिए किए गए आवेदन पत्र की प्रति/ आवेदन फीस का प्रूफ/ शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र तथा मूल वैलिड परिचालक लाईसेंस सहित दिनांक 08/09/2023 को सुबह 11 बजे क्रम संख्या 1 से 35 पर दर्शाए गए उम्मीदवार तथा दिनांक 12.09.2023 को क्रम संख्या 36 से 69 पर दर्शाए गए उम्मीदवार कार्यालय निर्देशक, राज्य परिवहन, हरियाणा चंडीगढ़ 30 बेज बिल्डिंग सेक्टर- 17 चंडीगढ़ में में गठित कमेटी के समक्ष उपस्थित होंगे.