Haryana CET परीक्षा को लेकर आया HSSC चेयरमेन भोपाल सिंह खदरी का आया बड़ा बयान, जाने पूरी खबर...

Haryana CET : हरियाणा के जींद में जिला पुलिस ने डीआरडीए के सामने गैस एजेंसी कार्यालय के ऊपर बने कमरे में हरियाणा सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) लीक करवाते गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से आठ-दस मोबाइल फोन, प्रश्न पत्र और आंसर-की समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने मिलान के लिए प्रश्न पत्र को पंचकूला बोर्ड में भेज दिया है।
https://onetimeregn.haryana.gov.in/eforms/login.aspx
आरोपियों की पहचान जींद के गांव ईक्कस निवासी हेडमास्टर कुलबीर, हिसार जिला के गांव मिल्कपुर निवासी जितेंद्र उर्फ जीता और जींद जिला के ही गांव कैरखेड़ी निवासी अमित के तौर पर हुई है। अमित ग्रुप-डी कर्मचारी है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पेपर लीक करने, धोखाधड़ी कर राशि ऐंठने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। चंडीगढ़: राज्य सरकार के रवैये से ऐसा लग रहा है कि वह विपक्ष के दबाव में बिल्कुल भी नहीं आएगी. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को पेपर सेट करने वाली कंपनी के एमडी के जवाब का इंतजार है। उम्मीद की जा रही है कि सरकार दो सीईटी परीक्षाओं को रद्द करने के मूड में नहीं है, जिस पर विपक्ष भारी हंगामा कर रहा है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग भविष्य में इस बात का विशेष ध्यान रखेगा कि प्रश्न इस प्रकार दोबारा न दोहराया जाए।
https://onetimeregn.haryana.gov.in/eforms/login.aspx
क्या राज्य सरकार पेपर रद्द नहीं करेगी
प्रश्न पत्र के सभी प्रश्न अलग-अलग हैं, लेकिन सीईटी की ग्रुप 56 और ग्रुप 57 परीक्षा में पूरे 41 प्रश्न दोहराए गए हैं। इससे पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है और सभी लोग परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. कंपनी को जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। यदि कंपनी शनिवार तक जवाब नहीं देती है, तो कंपनी को कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी कर्मचारी चयन आयोग से स्पष्टीकरण मांगा है. इस मुद्दे पर आयोग के पूर्व अध्यक्ष भारत भूषण भारती से भी चर्चा की गई है।
https://onetimeregn.haryana.gov.in/eforms/login.aspx
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कंपनी से मांगा जवाब
पेपर सेट करने वाली कंपनी और उसके परीक्षकों की जवाबदेही तय की जाएगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग भी कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने पर विचार कर रहा है। इस संबंध में आयोग के अध्यक्ष गोपाल सिंह खदरी ने बुधवार को कंपनी के एमडी को बाय-हैंड नोटिस सौंपकर पूछा था कि ग्रुप 56 की परीक्षा के सेट के 41 प्रश्न ग्रुप 57 की परीक्षा में कैसे दोहराए गए। इसके विपरीत पेपर सेटिंग कंपनी की ओर से किसी भी परीक्षा के लिए 4 प्रश्न पत्र निर्धारित किये जाते हैं।
अधिक जानकारी के लिए ज्वाइन करे व्हाटशप ग्रुप https://chat.whatsapp.com/GsMmfdjJ5JTHIwEfMBNL77