HSSC CET : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सीईटी ग्रुप 56, 57 की कट ऑफ़ की दोबारा जारी, लगभग 500 कैंडिडेट्स हुए बाहर

दो दिन में 6270 कैंडिडेट्स ने अंक छोड़े, ग्रुप 56, 57 से लगभग 500 बाहर हुए
डॉ. सुरेंद्र धीमान / सवेरा ब्यूरो चंडीगढ़, 31 जुलाई : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सोमवार को ग्रुप सी पदों के लिए ग्रुप संख्या 56 की लिखित परीक्षा के लिए कट ऑफ फिर संशोधित की। आयोग
ने सोमवार देर शाम संशोधित कट ऑफ सार्वजनिक कर दी। उधर, आयोग ने सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक छोड़ने के लिए जो पोर्टल खोला था, उस पर 6270 उम्मीदवारों ने अंक छोड़े हैं। आयोग ने उन्हें प्रोसेस किया और इनमें से ग्रुप 56 और 57 से लगभग 500 उम्मीदवार बाहर हो गए हैं। असली डाटा एक-दो दिन में पता चलेगा। दैनिक सवेरा ने लगातार यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। जिस पर आयोग ने संज्ञान लिया और 5-6 अगस्त को होने वाली लिखित परीक्षा स्थगित न करनी पड़े इसलिए दिन रात काम किया। कट ऑफ कैटेगरी अनुसार संशोधित की। आयोग के सदस्य कंवल जीत सैनी यह सारा काम देख रहे हैं।
उन्होंने बताया कि ईएसएम, डिसेब्लड, डीईएसएम, डीएफएफ कैटेगरी अलग- अलग कर दी। इसलिए कट ऑफ भी अलग-अलग जारी कर दी।
ग्रुप 56 की अब यह है अंतिम कट ऑफ
उम्मीदवारों ने अंक छोड़े तो आयोग ने ग्रुप 56 की कैटेगरी, सब कैटेगरी अनुसार सोमवार को यह कट ऑफ जारी की सभी कैटेगरी में जनरल की 65, एससी की 61, बीसीए की 65, बीसीबी की 65, ईडब्ल्यूएस की 65, जनरल डिसेब्लड ईएएसएम/ डीडीईएसएम की 38, जनरल ईएसएम की 40, एससी डिसेब्लडईएसएम / डीडीईएसएम की 38, एससी ईएसएम की 38, एससी डीईएसएम की 38, एससी डीएफएफ की 40, बीसीए डिसेब्लड ईएसएम/डीडीईएसएम की 38, बीसीए ईएसएम की 38, बीसीए डीईएसएम की 38, बीसीबी डिसेब्लड ईएसएम/डीडीईएसएम की 38, बीसीबी ईएसएम की 38, पीडब्ल्यूडी में वीएच की 38, एचएच की 38, ओएच की 54, बीडी की 38 कट ऑफ है।
कैटेगरी 341 में जनरल की 46, 342 में जनरल की 61 कट ऑफ है। इन दोनों में अन्य सब कैटेगरी नहीं है।
कैटेगरी 347 में जनरल की 56, एससी की 54, बीसीए की 56, बीसीबी की 56, ईडब्ल्यूएस की 56, जनरल ईएसएम की 40, बीसीए ईएसएम की 38, बीसीए डीईएसएम की 38, बीसीबी ईएएस की 38 कट ऑफ गई है।
कैटेगरी 363 में जनरल की 61 कट ऑफ गई है। इसमें अन्य कोई कैटेगरी नहीं है।
अधिक जानकारी के लिए ज्वाइन करे व्हाटशप ग्रुप https://chat.whatsapp.com/GsMmfdjJ5JTHIwEfMBNL77