Haryana News

HSSC CET : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सीईटी ग्रुप 56, 57 की अब यह है अंतिम कट ऑफ, फटाफट देखे अपना नाम Direct Link

 | 
HSSC CET : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सीईटी ग्रुप 56, 57 की अब यह है अंतिम कट ऑफ, फटाफट देखे अपना नाम Direct Link

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर पद समेत तीन कैटेगरी की पीएमटी के लिए सभी सीईटी पास आवेदकों को बुला लिया है। आयोग ने पहले कट ऑफ जारी की थी मगर कुछ अभ्यर्थियों ने कहा की उनके नबर कट ऑफ से ज्यादा है मगर उनका पीऍमटी के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड नही हो रहा है


हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग फिजिकल ने मेजरमेंट टैस्ट  (पीएमटी) का शेड्यूल जारी कर कहा था कि पात्र अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउन लोड कर लें यह टेस्ट 2 अगस्त से शुरू होना है। कुछ अभ्यर्थियों के पास अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, स्कोर, कैटेगरी में राम कैटेगरी और एचएसएससी को दिए आवेदन भेजकर कहा कि उनका छोड़ना चाहता है, यह छोड़ फायर ऑपरेटर कम दूधवर पद सकता है। के लिए होने वाले पीएमटी का एडमिट कार्ड नहीं आया है।

फटाफट देखे लिस्ट में अपना नाम https://onetimeregn.haryana.gov.in/eforms/login.aspx
 

उन्होंने कहा कि ये एचएसएससी भी दो-दो बार जा चुके हैं मगर उनका समाधान नहीं हुआ। उन्होंने आयोग से गुहार लगाई कि पहले सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंक ठीक करें क्योंकि 29 जुलाई आधी रात तक अभ्यर्थियों को आयोग ने मौका दिया हुआ था कि जो अपने अंक छोड़ सकता है इसलिए जिन्होंने अंक छोटे है, उनके अंक ठोक कर पीएमटी का शेड्यूल दोबारा जारी किया जाए और कट ऑफ भी दोबारा जारी की जाए। अधिकतर अभ्यर्थियों ने कहा कि लगभग 150 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनके कट ऑफ से ज्यादा अंक है मगर उनका एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा है। उनका समाधान करना बेहद जरूरी है।

दो दिन में 6270 कैंडिडेट्स ने अंक छोड़े, ग्रुप 56, 57 से लगभग 500 बाहर हुए

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सोमवार को ग्रुप सी पदों के लिए ग्रुप संख्या 56 की लिखित परीक्षा के लिए कट ऑफ फिर संशोधित की। आयोग ने सोमवार देर शाम संशोधित कट ऑफ सार्वजनिक कर दी। उधर, आयोग ने सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक छोड़ने के लिए जो पोर्टल खोला था, उस पर 6270 उम्मीदवारों ने अंक छोड़े हैं। आयोग ने उन्हें प्रोसेस किया और इनमें से ग्रुप 56 और 57 से लगभग 500 उम्मीदवार बाहर हो गए हैं। असली डाटा एक-दो दिन में पता चलेगा। दैनिक सवेरा ने लगातार यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। जिस पर आयोग ने संज्ञान लिया और 5-6 अगस्त को होने वाली लिखित परीक्षा स्थगित न करनी पड़े इसलिए दिन रात काम किया। कट ऑफ कैटेगरी अनुसार संशोधित की। आयोग के सदस्य कंवल जीत सैनी यह सारा काम देख रहे हैं।


उन्होंने बताया कि ईएसएम, डिसेब्लड, डीईएसएम, डीएफएफ कैटेगरी अलग- अलग कर दी। इसलिए कट ऑफ भी अलग-अलग जारी कर दी।

फटाफट देखे लिस्ट में अपना नाम https://onetimeregn.haryana.gov.in/eforms/login.aspx
 

ग्रुप 56 की अब यह है अंतिम कट ऑफ

उम्मीदवारों ने अंक छोड़े तो आयोग ने ग्रुप 56 की कैटेगरी, सब कैटेगरी अनुसार सोमवार को यह कट ऑफ जारी की सभी कैटेगरी में जनरल की 65, एससी की 61, बीसीए की 65, बीसीबी की 65, ईडब्ल्यूएस की 65, जनरल डिसेब्लड ईएएसएम/ डीडीईएसएम की 38, जनरल ईएसएम की 40, एससी डिसेब्लडईएसएम / डीडीईएसएम की 38, एससी ईएसएम की 38, एससी डीईएसएम की 38, एससी डीएफएफ की 40, बीसीए डिसेब्लड ईएसएम/डीडीईएसएम की 38, बीसीए ईएसएम की 38, बीसीए डीईएसएम की 38, बीसीबी डिसेब्लड ईएसएम/डीडीईएसएम की 38, बीसीबी ईएसएम की 38, पीडब्ल्यूडी में वीएच की 38, एचएच की 38, ओएच की 54, बीडी की 38 कट ऑफ है।

फटाफट देखे लिस्ट में अपना नाम https://onetimeregn.haryana.gov.in/eforms/login.aspx
 


कैटेगरी 341 में जनरल की 46, 342 में जनरल की 61 कट ऑफ है। इन दोनों में अन्य सब कैटेगरी नहीं है।
कैटेगरी 347 में जनरल की 56, एससी की 54, बीसीए की 56, बीसीबी की 56, ईडब्ल्यूएस की 56, जनरल ईएसएम की 40, बीसीए ईएसएम की 38, बीसीए डीईएसएम की 38, बीसीबी ईएएस की 38 कट ऑफ गई है। कैटेगरी 363 में जनरल की 61 कट ऑफ गई है। इसमें अन्य कोई कैटेगरी नहीं है।

अधिक जानकारी के लिए ज्वाइन करे व्हाटशप ग्रुप https://chat.whatsapp.com/GsMmfdjJ5JTHIwEfMBNL77