HSSC CET: ग्रुप-डी भर्ती 13 हजार से अधिक पदों के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी, जाने अपनी एग्जाम सिटी और तिथि

अपना एग्जाम सेंटर और तिथि यहाँ से करे चेक- क्लिक करे
किस जिले में कितने होंगे सेंटर व कितनी क्षमता
जिला सेंटर क्षमता
चंडीगढ़ 145 41,854
गुड़गांव 75 34,450
पंचकूला 52 12,819
पानीपत 51 18,660
फरीदाबाद 107 34,450
फतेहाबाद 49 14,212
नारनौल 46 20,800
यमुनानगर 71 20,978
सोनीपत 45 17,294
भिवानी 37 13,686
करनाल 64 24,610
पलवल 34 11,070
सिरसा 60 16,373
रेवाड़ी 25 8,584
कैथल 34 10,669
कुरुक्षेत्र 64 20,155
हिसार 59 21,443
अम्बाला 54 16,826
कुल 1072 3,47,869
अपना एग्जाम सेंटर और तिथि यहाँ से करे चेक- क्लिक करे
सुबह और शाम की शिफ्टों में होगी परीक्षा एचएसएससी द्वारा 13 हजार से अधिक पदों के लिए 21 और 22 अक्टूबर को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। यह सुबह और शाम की शिफ्टों में होगा। इसके बाद इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। परीक्षा के बाद जब मैरिट बनाई जाएगी, तब ग्रुप-डी के टेस्ट में पास होने वाले युवाओं के नंबरों में 5 अंक जोड़े जाएंगे। यह अंक सामाजिक-आर्थिक आधार के होंगे। फिर इन अंकों को लेकर जांच कराई जाएगी, ताकि पात्र युवाओं को ही लाभ मिल सके।
अपना एडमिट कार्ड यहाँ से करे download- क्लिक करे
सरकारी योजना की जानकारी के लिए ज्वाइन करे WHATsApp ग्रुप- क्लिक करे