Haryana News

HSSC CET Big News : सीईटी पास इन युवाओं की हुई बल्ले - बल्ले, HSSC ने मंजूर की CET क्वालीफाई की मांग, फटाफट जाने पूरी खबर...

 | 
HSSC CET 2023 Big News : सीईटी पास इन युवाओं की हुई बल्ले - बल्ले, HSSC ने मंजूर की CET क्वालीफाई की मांग, फटाफट जाने पूरी खबर ...

पंचकूला, Haryana CET News :- हाल ही में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने सभी CET क्वालीफाई उम्मीदवारों का विस्तृत परिणाम जारी किया है. ज़ब से परिणाम जारी हुआ है आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. आवेदकों का कहना है कि आयोग ने रिजल्ट में कई खामियाँ छोड़ी है वहीं आयोग कह रहा है कि ज्यादातर गलतियां उम्मीदवारों की तरफ से की गई है. ऐसे में जारी हुए इस Detailed Result का Negative Effect देखने को मिल रहा है.

हरियाणा राज्य में ग्रुप सी और डी के विभिन्न पदों पर भर्ती होनी है। सरकार इन पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) लागू करता है। 11.21 लाख लोग इस परीक्षा में शामिल हुए। पिछले वर्ष नवंबर की 5 और 6 तारीख को विभिन्न केंद्रों पर सीईटी परीक्षा करवाई गई।

Haryana CET Big News : सभी सीईटी क्वालीफाई अभ्यार्थियों के लिए जरुरी खबर, जारी हुए इस Detailed Result का Negative Effect

Haryana CET Joining से पहले होगी 5 अंक लेने वालों की जाँच 
आयोग के कहने के बाद 36 हजार से ज्यादा युवाओ ने सामाजिक- आर्थिक आधार के 5 अंकों का दावा वापस ले लिया है. हालांकि ज़ब भर्तियों को प्रक्रिया पूरी होगी उस वक़्त पर ज्वॉइनिंग से पहले एक्सट्रा 5 अंक लेने वालों की जांच आयोग द्वारा अवश्य की जाएगी. वहीं कुछ भूतपूर्व सैनिकों से संबंधित शिकायतें भी है. कुछ एक्स सर्विसमैन का कहना है कि उन्हें जनरल Category में डाल दिया गया है. वहीं कई ने कहा कि उनके घर में कोई नौकरी नहीं है, कई ने EWS श्रेणी में फार्म भर दिया है. अब इन सबकी डिटेल की जांच की जाएगी. इस प्रकार के करीबन 1300 एक्स सर्विसमैन हैं


इस परीक्षा में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को पच्चीस प्रतिशत अंक मिलने थे, जबकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को चालिस प्रतिशत अंक मिलने थे।

Haryana CET Big News : सभी सीईटी क्वालीफाई अभ्यार्थियों के लिए जरुरी खबर, Joining से पहले होगी 5 अंक लेने वालों की जाँच


शिकायत भेजनें वाले की पहचान नहीं होगी उजागर 
कमीशन ने भी शिकायतकर्ता को विश्वास दिलाया है कि नाम- पता बताने पर उनकी पहचान उजागर नहीं की जाएगी. अब इन मामलों की इन्वेस्टीगेशन करवाई जाएगी उसके बाद ही परीक्षा आयोजित हो पायेगी. आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी बता चुके है कि ग्रुप-सी की भर्ती का स्क्रीनिंग टेस्ट 15 जुलाई के बाद आयोजित किया जाएगा. जल्द ही सभी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया जाएगा.

10 जनवरी 2023 को जारी किए गए परिणामों के अनुसार, जो उम्मीदवारों ने यह अंक प्राप्त किया था, वे क्वालीफाई हो गए। 10 जनवरी 2023 को परीक्षा का परिणाम जारी किया गया, जिसमें 3.57 लाख उम्मीदवार पास हुए। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इस परीक्षा को आयोजित किया। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग दूसरे चरण में स्क्रीनिंग टेस्ट करेगा। आयोग का कहना है कि परीक्षा केवल पदों के चार गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। आयोग की परीक्षा विभिन्न ग्रुपों और कैटेगरीओं के अनुसार होगी।

हरियाणा में चिराग योजना के तहत 3 कक्षा से 12 कक्षा तक के ऑनलाइन आवेदन हुए शुरू, फटाफट जाने Chirag Yojana के बारे में


युवा कर रहे CET क्वालीफाई की मांग: अधिकांश उम्मीदवारों को परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलना चाहिए, भले ही वे कम अंक प्राप्त करें। योजना के अनुसार, हर विभाग में चार पद होने पर चार गुना, या 16 आवेदकों को भी परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस फैसले का लगभग हर पक्ष विरोध करता है।
सभी युवा चार गुना की बजाय सभी योग्य उम्मीदवारों को परीक्षा देने का मौका देने की मांग करते हैं। युवाओं ने इसके लिए कई आंदोलन जिलों के उपायुक्तों को ज्ञापन भेजे, लेकिन आयोग और सरकार अभी भी अपने निर्णय पर अडिग हैं।


सरकार ने कई बार स्पष्ट किया है कि सीईटी स्क्रीनिंग टेस्ट में सिर्फ चार गुना उम्मीदवारों को मौका मिलेगा। आयोग ने पीएमटी पदों के लिए चार गुना अधिक उम्मीदवारों को बुला लिया है जो शारीरिक जांच के अधीन हैं। आयोग ने कहा कि बाकी सभी पद भी इसी प्रक्रिया से भरे जाएंगे। श्वेता ढुल्ल, एक सामाजिक कार्यकर्ता और ऑनलाइन पढ़ाने वाले कई शिक्षक, सभी योग्य उम्मीदवारों को CET में बैठने का अवसर देना चाहते हैं।

https://onetimeregn.haryana.gov.in/eforms/login
 


इसके लिए युवा अधिकार यात्रा ने ट्विटर अभियान भी चलाया है। युवाओं ने इसके लिए लंबे समय से संघर्ष किया है। यही कारण है कि 19 जुलाई को युवा अधिकार तिरंगा यात्रा कुरुक्षेत्र से शुरू की गई है। युवाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर ब्रह्म सरोवर पर हवन यज्ञ किया, फिर अपने अधिकारों की मांग करने के लिए चले गए।


युवा इस यात्रा में मुख्यमंत्री आवास करनाल पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ज्ञापन देंगे। श्वेता ढुल, एक सामाजिक कार्यकर्ता, इस यात्रा की अगुवाई करेगी। उनका कहना है कि सरकार ने चार बार बुलाने के निर्णय से लाखों उम्मीदवारों को पेपर से पहले ही प्रक्रिया से बाहर कर दिया है।

https://onetimeregn.haryana.gov.in/eforms/login
 

आयोग को मिले इस प्रकार के मैसेज 
आयोग के पास भेजें गए Messages में इस प्रकार के मैसेज है जैसे मेरे नो जॉब के 5 अंक जुड़कर आए हैं, मैं पहले से सरकारी नौकरी में हूँ. मैंने फार्म में नो जॉब का दावा नहीं किया है  फिर भी नंबर जुड़ गए. पर जांच में मिला कि नो जॉब पर क्लिक कर रखा है. इस पर युवक ने कहा- सॉरी सर .एक शख्स ने कुछ युवाओं की लिस्ट बनाकर आयोग को भेजी है. इसके साथ ही उसने लिखा कि इन्होंने फादरलेस के जो अंक लिए है सब फर्जी है. सभी युवाओं के नाम व पिता के नाम भी लिखे हैं. एक युवा ने लिखा कि सर कुछ लड़कियां सरकारी नौकरी में लगे युवकों से विवाहित है. उनकी फैमिली आईडी भी पति के साथ है. फैमिली आईडी पिता के साथ नहीं है तो वे डीईएसएम किस प्रकार हो गई.