हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर पद समेत तीन कैटेगरी की पीएमटी के लिए सभी सीईटी पास आवेदकों को बुलाया

डॉ. सुरेंद्र धीमान / सवेरा ब्यूरो चंडीगढ़ : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर पद समेत तीन कैटेगरी की पीएमटी के लिए सभी सीईटी पास आवेदकों को बुला लिया है। आयोग ने पहले कट ऑफ जारी की थी मगर कुछ अभ्यर्थियों ने कहा की उनके नबर कट ऑफ से ज्यादा है मगर उनका पीऍमटी के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड नही हो रहा है
आयोग ने फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर 2100 पदों के विरुद्ध सभी 2900 को बुलाया
कुछ अभ्यर्थियों के पंजीकरण नंबर, सीईटी स्कोर, कैटेगरी और अन्य जानकारी प्रकाशित की थी। इस खबर का संज्ञान लेते हुए अब आयोग ने 31 जुलाई को फैसला किया है कि फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर पद के सभी सीईटी पास आवेदकों को पीएमटी के लिए बुला लिया जाए। यह जानकारी आयोग के सदस्य कंवल जीत सैनी ने सोमवार को दैनिक सवेरा के साथ बातचीत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि चूंकि फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर के लगभग 2100 पद हैं और सीईटी नोटिफिकेशन अनुसार लगभग 8300 अभ्यर्थियों की आवश्यकता लिखित परीक्षा के लिए है। उससे पहले पीएमटी करवाया जा रहा है।
इसलिए आयोग ने सभी सीईटी पास आवेदकों को पीएमटी के लिए बुलाया है। ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 2900 है। आयोग ने 31 जुलाई को पब्लिक नोटिस जारी कर कहा है कि जिन सीईटी पास उम्मीदवारों ने कैटेगरी नंबर 243, 244, 245 के लिए आवेदन किया है, उन सभी को पीएमटी के लिए बुलाया है। अगर कोई उम्मीदवार अभी भी छूट गया है तो वह 9 अगस्त से 11 अगस्त के बीच आयोग में संपर्क करे।
ब्यूरो चंडीगढ़, 29 जुलाई हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग फिजिकल ने मेजरमेंट टैस्ट (पीएमटी) का शेड्यूल जारी कर कहा था कि पात्र अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउन लोड कर लें यह टेस्ट 2 अगस्त से शुरू होना है। कुछ अभ्यर्थियों के पास अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, स्कोर, कैटेगरी में राम कैटेगरी और एचएसएससी को दिए आवेदन भेजकर कहा कि उनका छोड़ना चाहता है, यह छोड़ फायर ऑपरेटर कम दूधवर पद सकता है। के लिए होने वाले पीएमटी का एडमिट कार्ड नहीं आया है। उन्होंने कहा कि ये एचएसएससी भी दो-दो बार जा चुके हैं मगर उनका समाधान नहीं हुआ। उन्होंने आयोग से गुहार लगाई कि पहले सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंक ठीक करें क्योंकि 29 जुलाई आधी रात तक अभ्यर्थियों को आयोग ने मौका दिया हुआ था कि जो अपने अंक छोड़ सकता है इसलिए जिन्होंने अंक छोटे है, उनके अंक ठोक कर पीएमटी का शेड्यूल दोबारा जारी किया जाए और कट ऑफ भी दोबारा जारी की जाए। अधिकतर अभ्यर्थियों ने कहा कि लगभग 150 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनके कट ऑफ से ज्यादा अंक है मगर उनका एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा है। उनका समाधान करना बेहद जरूरी है।
अधिक जानकारी के लिए ज्वाइन करे व्हाटशप ग्रुप https://chat.whatsapp.com/GsMmfdjJ5JTHIwEfMBNL77