Haryana Solar Pump: हरियाणा सोलर वाटर पंप पर 75% सब्सिडी योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए सारी जानकारी एक क्लिक में

Haryana Farmers : हरियाणा में किसानों को 75 प्रतिशत सब्सिडी पर सोलर पंप दिए जाएंगे। इस चरण में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिए जाएंगे सोलर पंप। किसानो के लिए 3 HP 5HP 7.5 HP व 10 HP सोलर ऊर्जा पंप 75 प्रतिशत अनुदान पर लगवाने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को 25 प्रतिशत राशि जमा करानी होगी.
हरियाणा सौर जल पम्पिंग योजना 2023
डीजल और बिजली बचाने के लिए सोलर पंप लगाने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा और उत्थान अभियान शुरू किया गया है। सरकार 3HP से 10HP सोलर पंप पर 75% सब्सिडी देती है।
क्षमता, लागत और लाभार्थी आवश्यक दस्तावेज और पात्रता
परिवार पहचान पत्र (PPP)
जिन किसानों के पास बिजली/सोलर पंप कनेक्शन नहीं है।
कृषि भूमि की जमाबंदी/फर्द।
सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली जैसे सीपेज, स्प्रिंकलर सिंचाई या भूमिगत पाइपलाइन को खेत में स्थापित किया जाना चाहिए या पंप स्थापित करने से पहले स्थापित किया जाएगा (प्रमाणपत्र/शपथ पत्र)
धान उगाने वाले किसान जिनके क्षेत्र में भूजल 40 मीटर से नीचे गिर गया है, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।
अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय में संपर्क करें। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, हरियाणा या ऑफिसियल वेवसाइट- www.hareda.gov.in 75 प्रतिशत सब्सिडी पर सोलर पंप लागत इस बार लागत थोड़ी ज्यादा हो सकती है.
अब तक कितने सोलर पंप लगाए गए?
सीएम ने कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में आज से 7 वर्ष पहले न के बराबर कार्य था। केवल 492 सोलर पंप ही लगवाए गए थे। वर्तमान सरकार ने इसे गंभीरता से लिया। इसके लिए रोडमैप तैयार किया। पिछले 7 वर्षों में 25,897 सोलर पंपसेट लगाए हैं। इन पंपों पर सरकार 75 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है।
अधिक जानकारी के लिए आप ज्वाइन कर सकते है हमारा व्हाट्सएप ग्रुप- यहाँ करे क्लिक
व्हाट्सएप ग्रुप डायरेक्ट लिंक- https://chat.whatsapp.com/GsMmfdjJ5JTHIwEfMBNL77