Raksha Bandhan:खट्टर सरकार का बड़ा फैसला, रक्षाबंधन त्यौहार पर हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी महिलाएं

Raksha Bandhan:भाई-बहन के प्रेम भरे त्यौहार रक्षा बंधन पर प्रत्येक साल की तरह इस साल भी महिलाएं और उनके 15 साल तक के बच्चे हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा का आनंद ले सकेंगे। यात्रा 29 अगस्त दोपहर 12 बजे शुरू होगी, जो देर रात 30 अगस्त 12 बजे तक रहेगी। यह सुविधा एसी बसों में नहीं मिलेगी। उसमें सफर करने के लिए शुल्क देना होगा। इसके अलावा किसी अन्य प्रदेश में प्रवेश करने पर भी किराया देना होगा। महिलाओं को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए ड्राइवरों व कंडक्टरों की छुट्टी पर भी रोक लगा दी गई है। जिसके लिए विभाग बस अड्डे पर आदेश चस्पा कर दिए हैं।
रक्षा बंधन के पवित्र त्यौहार पर बहनों को अपने भाई को राखी बाधने के लिए हरियाणा रोडवेज में सफर करने के लिए कोई पैसा नहीं देना पडे़गा। इसमें महिलाएं और उनके 15 साल के छोटे बच्चे उनके साथ हरियाणा रोडवेज में पूरे हरियाणा में कहीं भी आवाजाही कर सकते हैं। अधिकारियों का दावा है कि त्यौहारी सीजन में यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। ड्राइवरों व कंडक्टरों को भी छुट्टी पर नहीं जाने के आदेश जारी कर दिए गए थे। अधिकारियों का यह भी दावा है कि रक्षा बंधन के त्यौहार पर किसी भी बहन-बेटी अथवा महिला को सफर के लिए बस का इंतजार नहीं करना होगा।
एयरकंडीशन बस में सफर करने की नहीं हंै छूट
हरियाणा रोडवेज की किसी भी एयरकंडीशन बस में यात्रा करने के दौरान महिला व उसके बच्चे को किराये में कोई छूट नहीं है। जिसमें महिलाओं को यात्रा करने के लिए अपनी जेब ढ़ीली करनी होगी। रोडवेज में बल्लभगढ़ से गुड़गांव व दिल्ली के लिए एयरकंडीशन बसें चलती है।
हरियाणा के अलावा अन्य प्रदेशों में सफर करने पर देना होगा किराया
महिलाओं व उनके बच्चों की मुफ्त यात्रा केवल हरियाणा में ही सीमित रहेगी। आसपास के लगते दूसरे राज्य में बस के प्रवेश करते ही महिला को अपना व अपने बच्चे का किराया देना होगा। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा : प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा रक्षाबंधन पर बहनों व उनके 15 साल तक के बच्चे के लिए मुफ्त यात्रा के प्रस्ताव को हर साल की तरह मंजूरी दे दी है। यह सुविधा 29 अगस्त दोपहर 12 बजे से आरम्भ होगी और 30 अगस्त रात 12 बजे तक रहेगी। यह सुविधा साधारण व स्टैंडर्ड बसों में दी जाएगी। इतना जरूर है कि एयरकंडीशन बसों में यह सुविधा नहीं होगी।
लेखराज, महाप्रबंधक, हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद : रक्षा बंधन के लिए गुड़गांव, सोहना, आगरा, अलीगढ़ दिल्ली रूट पर बसों के चक़्कर अधिक रहेंगे। गुड़गांव व सोहना रूट पर प्रत्येक 15 मिनट में बस मिलेगी। मंगलवार से लेकर बुधवार देर रात तक किसी भी यात्री को परेशानी नहीं होने दी जाएगी