Haryana News

Haryana: मंत्री संदीप पर महिला कोच का आरोप- फोन पर कहा था, केस वापस ले लो, जो चाहती हो करूंगा

 | 
Haryana: मंत्री संदीप पर महिला कोच का आरोप- फोन पर कहा था, केस वापस ले लो, जो चाहती हो करूंगा
छेड़छाड़ मामले में आरोपी हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह को लेकर शिकायतकर्ता जूनियर महिला कोच ने एक और आरोप लगाया है। कोच का कहना है कि गृहमंत्री अनिल विज से मिलने से पहले मंत्री संदीप सिंह ने उसे मनाने की कोशिश की थी और फोन कर कहा था कि तुम जो चाहती हो, मैं वही करूंगा, बस तुम केस वापस ले लो।

हालांकि, मंत्री संदीप सिंह शुरू से ही महिला के आरोपों को नकारते रहे हैं। महिला कोच ने चंडीगढ़ पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। कोच ने कहा कि एक माह से अधिक समय होने के बावजूद न एसआईटी ने रिपोर्ट सौंपी और न ही केस से संबंधित उसको कोई जानकारी दी जा रही है।


चंडीगढ़ पुलिस मंत्री को बचाने में लगी है। एसआईटी की रिपोर्ट में हो रही देरी के चलते अब महिला कोच ने चंडीगढ़ के डीजीपी से मिलने का समय मांगा है। जूनियर महिला कोच ने कहा कि केस दर्ज कराने के बाद जब वह गृह मंत्री अनिल विज से मिलने से जा रही थी तो मंत्री संदीप सिंह ने उसे केस वापस लेने के लिए कहा था, हालांकि कोच ने इससे इंकार कर दिया।

महिला आरोप है कि इस समय भी उसके पास मंत्री की सिफारिश के लिए फोन आते हैं। आरोप है कि पटियाला के कुछ लोगों ने उसे 3 दिन पहले एक खिलाड़ी साथी से फोन कराया और कहा कि मंत्री ने मामला दबा दिया है। कुछ नहीं होगा अब इसमें। अब पीछे हट जा।

महिला कोच ने साफ किया है कि मेहनत के बल पर यहां पर पहुंची है, अब पीछे हटने वाली नहीं है। गौरतलब है कि 31 दिसंबर को मंत्री के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था। मामले की जांच के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने एसआईटी गठित की हुई है। एसआईटी महिला कोच और मंत्री दोनों से कई कई घंटों से पूछताछ कर चुकी है।