Haryana: आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की खट्टर सरकार ने की बल्ले-बल्ले, सरकार जल्द देगी नए स्मार्टफोन

मनोहर लाल ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 28,484 स्मार्ट फोन खरीदे जाएंगे जिसके 28 करोड़ 19 लाख रुपये के बजट को मंज़ूरी दी है। अगले तीन महीने के अंदर प्रक्रिया को पूरा करते हुए कार्यकर्ताओं को फोन दे दिए जाएंगे। हम डिजिटलाइजेशन का भरपूर उपयोग कर रहे हैं।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दो सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
राज्य महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं को यह मोबाइल फोन उच्च अधिकार प्राप्त खरीद कमेटी के माध्यम से दिए जाएंगे। उनका कहना था कि अगले तीन महीने के अंदर-अंदर सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद कर्मचारियों को ये स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। महिला कर्मचारियों को फोन चलाना सीखने के लिए दो सप्ताह की विशेष प्रशिक्षण भी दी जाएगी।
इसके अलावा कमलेश ढांडा ने बताया कि फोन में पोषण Tracker और बाल संवर्धन App के माध्यम से नैनिहालो पर नजर रखी जाएगी. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं से लेकर नवजात शिशुओ, 6 साल के बच्चे, और दूध पिलाने वाली महिलाओं का सारा Data ट्रैकर एप पर डाला जाएगा. इसके अलावा फोन के लिए SIM कार्ड भी विभाग की तरफ से दिए जाएंगे. इस App के जरिए बच्चों की संख्या, Weight, वजन Machine, कुपोषित बच्चों की संख्या, टीकाकरण, प्रीस्कूल शिक्षा सभी का ध्यान रखा जाएगा.