Haryana News

Haryana CET Mains Update Group - C परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल जारी, फटाफट जाने पूरी अपडेट

 | 
Haryana CET Mains Update Group - C परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल जारी, फटाफट जाने पूरी अपडेट

HSSC CET Group - C यदि आप भी हरियाणा की भर्तियों की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. पिछले काफी समय से हरियाणा के युवा भर्तियों का इंतजार कर रहे थे. अब जल्द ही उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है. हरियाणा में Group- C (HSSC CET) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया होने वाली है.

जानिए Haryana CET Mains Update...

Haryana CET Mains Update: यदि आप भी हरियाणा की भर्तियों की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. पिछले काफी समय से हरियाणा के युवा भर्तियों का इंतजार कर रहे थे. अब जल्द ही उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है. हरियाणा में Group- C (HSSC CET) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया होने वाली है. बता दे कि करीब 32000 पदों पर भर्ती की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इन परीक्षाओं का आयोजन भी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से करवाया जाएगा. इन पदों पर नियुक्ति के लिए HSSC की तरफ से CET का आयोजन करवाया गया था.  CET क्वालीफाई करने वाले सभी उम्मीदवारों को अब स्क्रीनिंग टेस्ट से गुजरना होगा.

HSSC CET Group -C की Mains https://onetimeregn.haryana.gov.in


परीक्षा तिथियां 
इन पदों को लेकर परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल भी जारी कर दिया है। 13 मई से परीक्षाएं शुरू होंगी और यह 15 जुलाई तक चलेंगी। ग्रेजुएट लेवल (CGL) के 6392 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 11 जून 2023 और 12वीं लेवल (CHSL) लेवल के 5762 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 17 जून 2023 को होगी। एएलएम, शिफ्ट अटेंडेंट व इलेक्ट्रिशन के 6486 पदों के लिए परीक्षा 27 मई को होगी।


आयु सीमा
कुछ पदों के लिए आयु सीमा 18-42, कुछ में 18-22 और कुछ में 18-26 मांगी गई है। 

परीक्षाओं का शेड्यूल इस प्रकार रहेगा


13 मई सुबह
सिविल इंजीनियर 880 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर 389 पद
स्टेटिक्स एवं इकोनामिक्स 169 पद

14 मई सुबह
मकेनिकल इंजीनियर 79 पद
कंप्यूटर इंजीनियर 10 पद
आर्किटेक्टिल एस्टेंटशिप 19 पद
अकाउंटेट 1421 पद

14 मई शाम
बागवानी इंजीयिनर 5 पद
एग्रीकल्चर 128 पद
डाइटिशियन 26 पद
फार्मास्सिट 256 पद

HSSC CET Group -C की Mains https://onetimeregn.haryana.gov.in

20 मई सुबह
स्टाफ नर्स 1454 पद
लीगल एसीस्टटेंट 26 पद
इंस्पेक्टर लीगल 16 पद
एसिस्टेंट मैनेजर डेयरी 168 पद
ड्राफ्टसमैन 156 पद

20 मई शाम
खेल कोच 192 पद
लाइब्रेरियन 77 पद
फायर आफिसर 8 पद
वायलर अटेंडेंट 3 पद
फीचर राइटर 14 पद
सीड आफिसर 33 पद