Haryana CET Group D के एग्जाम में फिर से हुई गड़बड़ी, पेपर हुआ लीक, तीन लाख में हुआ था सौदा? क्या बोले- चेयरमैन

दोनों दिनों की परीक्षा में भी कुल 8,54,561 अभ्यर्थी (62 फीसदी) पहुंचे। ग्रुप डी के 13,536 पदों के लिए 13.75 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 10,86,707 ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए थे। यानि दोनों दिन में 5.21 लाख अभ्यर्थी नहीं आए।
CET ग्रुप D आंसर-की यह से करे डाउनलोड - क्लिक करे
रविवार को भी पुलिस के कड़े पहरे में चंडीगढ़ व हरियाणा के 17 जिलों में परीक्षा हुई थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा की निगरानी के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया था। इसके अलावा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद पल पल की अपडेट लेते रहे।
दोनों दिनों की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। दोनों दिन फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। इनकी शिकायत संबंधित पुलिस थानों में दे दी गई है। हालांकि, कुल 34 अभ्यर्थियों को संदिग्ध माना गया है। आयोग इनके दस्तावेजों के साथ साथ सीटीसीटीवी फुटेज आदि की जांच की जा रही है। -भोपाल सिंह खदरी, चेयरमैन, एचएसएससी।
नार्मेलाइजेशन फार्मूले से जारी होगा परिणाम
परीक्षा का परिणाम एक माह के अंदर जारी किया जाएगा। इसके लिए नार्मेलाइजेशन फार्मूला अपनाया जाएगा। इससे पहले यही फार्मूला ग्रुप सी की संयुक्त पात्रता परीक्षा में अपनाया गया था। हालांकि, इसके विरोध में काफी संख्या में अभ्यर्थी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट भी पहुंच गए थे। लेकिन आयोग का कहना है कि चार शिफ्टों में परीक्षा होने के चलते यही फार्मूला लगाया जाएगा।
CET ग्रुप D आंसर-की यह से करे डाउनलोड - क्लिक करे
तीन लाख में हुआ था सौदा
शनिवार को कुरुक्षेत्र के केंद्र से पकड़े गए कैथल के विकास को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। उसने बताया कि अभ्यर्थी पुरुषोत्तम का उसकेे साथ तीन लाख रुपये में सौदा हुआ था। पेपर पास होने पर ही पैसे दिए जाने थे। शनिवार को पकड़ेे गए सभी फर्जी अभ्यर्थियों में कुछ को एक-एक दिन के रिमांड पर लेने के बाद बाकियों को जेल भेज दिया गया।
CET ग्रुप D आंसर-की यह से करे डाउनलोड - क्लिक करे
फर्जी अभ्यर्थियों में एक शिक्षक, एक जीजा हिसार के गांव खैरी निवासी पवन कुमार निजी स्कूल में शिक्षक है। वह गांव के ही परीक्षार्थी संजय कुमार की जगह पेपर देने पहुंचा था। इसी तरह अंबाला में एक जीजा अपने साले की जगह परीक्षा देने पहुंचा था।