Haryana CET हरियाणा सीईटी ग्रुप-सी 5 और 6 अगस्त को होने वाली परीक्षा का Admit Card हुआ जारी, फटाफट करे डाउनलोड Direct Link

एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि प्री मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) भी 1 अगस्त से शुरू होगा। यह 19 दिन तक चलेगा। पीएमटी व ग्रुप सी के स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए शेडयूल सोमवार को जारी कर दिया जाएगा। इसके तहत परीक्षार्थियों को सेंटरों की जानकारी दी जाएगी। अन्य ग्रुपों के लिए जल्द ही शेडयूल जारी कर दिया जाएगा। बता दें 3.59 लाख अभ्यर्थियों ने ग्रुप-सी के लिए सीईटी पास किया था। हर ग्रुप के टेस्ट का शेडूयल जारी किया जाएगा। स्क्रीनिंग टेस्ट सितंबर तक पूरे होंगे। इन दोनों ग्रुपों में 12वीं और ग्रेजुएशन स्तर पर होने वाली अधिकतर परीक्षाएं कवर हो जाएंगी। दोनों ग्रुपों में करीब 60 प्रकार के पदों का टेस्ट हो जाएगा। आयोग स्क्रीनिंग टेस्ट को 12 व 13 अगस्त को कराना चाह रहा था, लेकिन बीच में एचसीएस की परीक्षा आड़े आ रही थी। इस कारण स्क्रीनिंग टेस्ट को और देरी हो जाती, इसलिए आयोग ने इसे 5 और 6 अगस्त को कराने का निर्णय लिया है।
117 सेंटरों पर होगी परीक्षा, 1 अगस्त से पीएमटी भी होगा
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने ग्रुप-सी के 32 हजार से अधिक पदों के लिए होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है। सबसे पहले 5 और 6 अगस्त को सुबह के सत्र में टेस्ट होगा। इसमें ग्रुप-56 में 33,233 और ग्रुप-57 में 28, 108 परीक्षार्थी 60 तरह की पोस्ट के लिए परीक्षा देंगे। इनकी संख्या करीब 61 हजार है। 4 जिलों पंचकूला, करनाल, हिसार और कुरुक्षेत्र में परीक्षा होगी।
एडमिट कार्ड डाउनलोड यहा करे file:///C:/Users/A2Z/Downloads/Screenshot_20230724-195351_WhatsApp.pdf
पंचकूला, हिसार, करनाल व कुरुक्षेत्र में बनाए सेंटर
सेंटरों पर एक समय में 32,070 आवेदक परीक्षा दे सकते हैं।
एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि प्री मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) भी 1 अगस्त से शुरू होगा। यह 19 दिन तक चलेगा। पीएमटी व ग्रुप-सी के स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए शेडयूल सोमवार को जारी कर दिया जाएगा। इसके तहत परीक्षार्थियों को सेंटरों की जानकारी दी जाएगी।
एडमिट कार्ड डाउनलोड यहा करे file:///C:/Users/A2Z/Downloads/Screenshot_20230724-195351_WhatsApp.pdf
अन्यग्रुपों के लिए जल्द ही शेडयूल जारी कर दिया जाएगा। बता दें 3.59 लाख अभ्यर्थियों ने ग्रुप-सी के लिए सीईटी पास किया था। हर ग्रुप के टेस्ट का शेडूयल जारी किया जाएगा। स्क्रीनिंग टेस्ट सितंबर तक पूरे होंगे। इन दोनों ग्रुपों में 12वीं और ग्रेजुएशन स्तर पर होने वाली अधिकतर परीक्षाएं कवर हो जाएंगी। दोनों ग्रुपों में करीब 60 प्रकार के पदों का टेस्ट हो जाएगा। आयोग स्क्रीनिंग टेस्ट को 12 व 13 अगस्त को कराना चाह रहा था, लेकिन बीच में एचसीएस की परीक्षा आड़े आ रही थी। इस कारण स्क्रीनिंग टेस्ट को और देरी हो जाती, इसलिए आयोग ने इसे 5 और 6 अगस्त को कराने का निर्णय लिया है।
अधिक जानकारी के लिए ज्वाइन करे व्हाटशप ग्रुप https://chat.whatsapp.com/GsMmfdjJ5JTHIwEfMBNL77