Haryana News

Haryana CET Exam Date : CET पास अभ्यार्थियों के लिए खुशखबरी, ग्रुप सी परीक्षा के लिए डेट हुई जारी, केवल 6 जिलों में करवाई जाएगी परीक्षा

 | 
 Haryana CET Exam Date : CET पास अभ्यार्थियों के लिए खुशखबरी, ग्रुप सी परीक्षा के लिए डेट हुई जारी, केवल 6 जिलों में करवाई जाएगी परीक्षा

चंडीगढ़ :- CET परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट पिछले काफी समय से स्क्रीनिंग टेस्ट का इंतजार कर रहे हैं. अब इसको लेकर एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दे कि तृतीय श्रेणी के 32 हजार से ज्यादा पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट होने हैं.  1 July से लेकर 30 सितंबर तक हर शनिवार और रविवार को स्क्रीनिंग टेस्ट होगा. इसके लिए पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और यमुनानगर में Exam Center बनाए जा सकते हैं.


स्क्रीनिंग टेस्ट को लेकर आई बड़ी खबर सामने  
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सचिव ने इन जिलों के उपायुक्तों को स्कूल, कॉलेज, पॉलिटेक्निकल और विश्वविद्यालयों में 1 जुलाई से 30 सितंबर तक हर शनिवार- रविवार का दिन Exam के लिए आरक्षित करने के जरूरी निर्देश दिए हैं. केंद्र और राज्य सरकार के संस्थानों की सूची भी मांगी गई है, जहां पर परीक्षाएं करवाई जाएंगी. संबंधित ब्योरा 10 दिनों के अंदर आयोग के पास जमा करवा दिया जाएगा.


केवल 6 जिलों में करवाई जाएगी परीक्षा
ग्रुप सी भर्ती के लिए पिछले साल 5 और 6 नवंबर को CET का आयोजन करवाया गया था. इसके लिए 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. नकल के लिहाज से संवेदनशील जिले जैसे रोहतक, जींद, झज्जर व चरखी दादरी आदि जिलों में परीक्षा नहीं ली गई थी. स्क्रीनिंग टेस्ट फुलप्रूफ बनाने के लिए अब 6 जिलों में ही परीक्षा केंद्र बनाए जाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है. यह सभी जिले उत्तर हरियाणा में आते हैं, ऐसे में दक्षिण हरियाणा के युवाओं को केंद्रों तक पहुंचने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ेंगे.

जल्द 20 हजार शिक्षकों के पद पर भी होगी बड़ी भर्ती 
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर के अनुसार स्कूलों में शिक्षकों के 20 हजार से ज्यादा पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया भी जल्द से जल्द शुरू हो जाएगी. ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के 7400, पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के 4400 और अन्य शिक्षकों के 9000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया होगी. स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर के अनुसार अगले महीने में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बुधवार को स्तरीय बैठक में भर्ती का पूरा खाका तैयार किया जाएगा.