Haryana CET Exam : CET अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर, ग्रुप C और D की परीक्षा तिथि का ऐलान, इन जिले में होंगी परीक्षा...

21 और 22 अक्तूबर को चतुर्थ श्रेणी के 13 हजार 536 पदों के लिए कॉमन पात्रता परीक्षा (Common Eligibility Test) होगी। साथ ही, यह फैसला किया गया है कि दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सेंटर उनके घरेलू जिलों में बनाए जाएंगे।
प्रदेश के युवा सीईटी टेस्ट (CET Test) का इंतजार कर रहे थे। आयोग अभी प्रदेश के कितने जिलों में एग्जाम सेंटर (exam center) बनाने का अध्ययन कर रहा है। अभ्यर्थियों की अधिक संख्या की वजह से परीक्षाएं दो पारी में (सुबह और शाम) ली जा सकती हैं।
मंगलवार को आयोग के सचिव महेंद्र पाल की एनटीए के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में ग्रुप-डी की सीईटी परीक्षा का कार्यक्रम तय किया गया। आयोग चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि आयोग और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) हालांकि सितंबर में परीक्षा आयोजित करने के पक्ष में थे,
अधिक जानकारी के लिए देखे ऑफिसियल वेबसाइट- क्लिक करे
लेकिन एनटीए ने ओडिशा में होने वाली परीक्षाओं के कारण हाथ खड़े कर दिए। इसलिए हरियाणा में अक्तूबर में परीक्षा कराने पर सहमति बनी है। खदरी ने कहा कि आयोग के कर्मचारी 5 से 7 सितंबर तक हर जिले में परीक्षा केंद्रों में रिपोर्ट देंगे।
10 सितंबर तक आयोग में रिपोर्ट जमा करानी होगी। इसके बाद आयोग यह फैसला करेगा कि कितने जिलों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए देखे ऑफिसियल वेबसाइट- क्लिक करे
ज्वाइन करे WHATsApp ग्रुप - क्लिक करे