Haryana News

Haryana Cet 2023 : सीईटी पास अभ्यार्थी 18 मई की रात 12 बजे तक सकते गलतियों में सुधार, साथ लगाने होंगे दस्तावेज

 | 
Haryana Cet 2023 : सीईटी पास अभ्यार्थी 18 मई की रात 12 बजे तक सकते गलतियां में सुधार, साथ लगाने होंगे दस्तावेज

Haryana Cet 2023 : सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) पास करने वाले युवाओं के लिए तृतीय श्रेणी के 32 हजार पदों पर आवेदन के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने एक मौका और दिया है.प्रहलाद। सीईटी पास जो युवा अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं या फिर आवेदन में कोई तथ्य ठीक करना चाहते हैं तो मंगलवार से पोर्टल फिर खुलेगा। 16 मई से 18 मई की रात 12 बजे तक न केवल नया आवेदन किया जा सकेगा, बल्कि त्रुटियां भी ठीक की जा सकेंगी।

Haryana Cet 2023 फार्म में हुई गलती सुधार के लिए यहा करे क्लिक https://onetimeregn.haryana.gov.in

एचएसएससी चेयरमैन ने बताया कि इससे पहले आवेदन की अंतिम समय सीमा 12 मई तक बढ़ाई गई थी, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में सीईटी पास युवा ऐसे हैं जो आयोग को दी गई जानकारी दुरुस्त करना चाहते हैं। ऐसे युवा नए सिरे से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि उन्हें प्रामाणिक जानकारी के लिए दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।

Haryana Cet 2023 फार्म में हुई गलती सुधार के लिए यहा करे क्लिक https://onetimeregn.haryana.gov.in

जो युवा अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उन्हें भी पोर्टल पर आवेदन करने का मौका मिलेगा। प्रदेश में 3.57 लाख युवाओं ने सीईटी पास किया है जिनमें से 2.68 लाख ने सामाजिक-आर्थिक आधार पर मिलने वाले पांच अतिरिक्त अंकों के लाभ की दावेदारी की है