Haryana News

Fatehabad News: 76 साल की महिला की आखिर क्यों नहीं बनी पेंशन,DC बोलीं-इसका पता करो और ठीक करवाओ

 | 
Fatehabad News: 76 साल की महिला की आखिर क्यों नहीं बनी पेंशन,DC बोलीं-इसका पता करो और ठीक करवाओ

फतेहाबाद। बीडीपीओ कार्यालय में तीन दिन तक चले मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान मेले में 1033 लोगों ने लाभ उठाया। मंगलवार को जब डीसी मनदीप कौर मेले का निरीक्षण करने पहुंची तो 76 साल की महिला की पेंशन नहीं बनी हुई थी। कर्मचारियों ने कहा कि पीपीपी में उनका नाम नहीं है। इस पर डीसी ने कहा कि यह तो गलत बात है। इसका पता करो और ठीक करवाओ।

BDPO भजन लाल शर्मा की देखरेख में छह, आठ व नौ मई को मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान मेले का आयोजन किया गया। मेले में 19 विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे। पहले दिन 358, दूसरे दिन 578 व अंतिम दिन 97 लोग पहुंचे। मेले में सबसे अधिक पशुपालन विभाग से भैंस व भेड़ बकरियों के लोन के लिए अप्लाई करने लोग पहुंचे। पशुपालन विभाग से लोन के लिए पहले दिन 194, दूसरे दिन 362 व अंतिम दिन 44 लोगों ने भैंस व भेड़ बकरियों पर लोन के लिए अप्लाई किया है।

डीसी को गांव एमपी रोही से आए युवक मोनू ने बताया कि वह पिछड़ा वर्ग जाति से है, लेकिन परिवार पहचान पत्र में उसकी पत्नी को अनुसूचित जाति से दिखा दिया गया, जबकि उसे व उसकी मां व पिता को पिछड़ा वर्ग में ही दिखाया गया है, जिस कारण उसे योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा।

विधायक नापा भी पहुंचे मेले में
रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा भी मंगलवार को मेले का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य समाज में अंतिम छोर पर रहने वाले परिवार की आय को बढ़ाना है।


कोट
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिया जा रहा है। गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए कोशिश हो रही है।
-मनदीप कौर, उपायुक्त, फतेहाबाद