Haryana News

Death of Haryanvi Singer Raju Punjabi : हरियाणा के मशहूर गायक राजू पंजाबी, अब इस दुनिया में नहीं रहे…

 | 
Death of Haryanvi Singer Raju Punjabi : हरियाणा के मशहूर गायक राजू पंजाबी, अब इस दुनिया में नहीं रहे…

Death of Haryanvi Singer Raju Punjabi: हरियाणा की फिल्म इंडस्ट्री से सम्बंधित गायन शैली में अपनी छाप छोड़ने वाले गायक राजू पंजाब अब इस दुनिया में नहीं रहे…आप सभी के मन में भी जिज्ञासा आ रही होगी कि आखिर अचानक से राजू पंजाबी जी की मौत कैसे हो गई आपको बता दूं राजू पंजाबी जी को पिछले कई दिनों से पीलिया की बीमारी थी और इस वीडियो की बीमारी के चलते राजू पंजाबी जी का आज देहांत हो गया. खबर अपडेट की जा रही है….

आज सुबह 4 बजे ली अंतिम सांस
राजू पंजाबी हरियाणा के जिंदल अस्पताल में भर्ती थे, और आज दिनांक 22/08/02023 को सुबह 4 बजे अंतिम सांस ली.
हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए ये बेहद बुरी खबर है।  उनकी आकस्मिक मौत से हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में मातम छा गया है और हर कोई उनकी मौत की खबर सुनकर हैरान हो रहा है।

दुखद खबर- मशहूर हरियाणवी गायक राजू पंजाबी का निधन, पिछले कई दिनों से बीमार  थे राजू पंजाबी

राजू पंजाबी अपनी सुरीली आवाज और अपने गाने के अलग अंदाज के चलते हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में खास पहचान रखते थे। उनके द्वारा गाए गए गीत युवाओं से लेकर हर उम्र के लोगों के सिर चढ़कर बोलते थे। सपना चौधरी के साथ भी उन्होंने कई गीतों में काम किया है जिन्हें बेहद ही पसंद किया गया था। ‘लाड पिया के’ हरियाणवी गाने ने राजू पंजाबी को हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का बादशाह बना दिया था।

सभी कलाकारों ने दी श्रधांजलि
हरियाणवी गायक कलाकार राजू पंजाबी की मोत की खबर सुनते ही पूरी इंडस्ट्री में गम का माहोल है हरियाणा के लगभग सभी कलाकारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से श्रधांजलि दी उनमे – राधा चौधरी, देव कुमार देवा, वीर साहू आदि शामिल है-