CET ग्रुप सी परीक्षा : सीईटी अभ्यार्थियों को बड़ा झटका, HSSC चेयरमेन ने CET ग्रुप सी परीक्षा के लिए कही ये बड़ी बात...

CET ग्रुप सी परीक्षा : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से ग्रुप सी पदों के लिए होने वाली परीक्षा से जुड़े मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जिन याचिकाओं का एक साथ निपटारा सिंगल बेंच ने 4 अगस्त, 2023 को किया था। उनमें से कुछ याचिकाकर्ताओं की तरफ से पेश हुए एडवोकेट रविंद्र ढुल ने को बताया कि जब सिंगल बेंच के फैसले पर एचएसएससी की तरफ से अपील दायर हुई तो उसकी सूचना मुझे 5 अगस्त को सुबह 7:42 पर व्हाट्सएप पर मिली। अपील की काफी भी 7:48 पर मिली जबकि सुनवाई सुबह 8 बजे शुरू हो गई थी। इसलिए इस अपील की सुनवाई के समय वे नहीं पहुंच सकते थे ।
https://onetimeregn.haryana.gov.in/eforms/login.aspx
ढुल ने बताया कि बाद में उन्होंने भी मेंशनिंग की अर्जी लगाई मगर मेंशनिंग पर सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने मेंशनिंग में कहा कि सिंगल बेंच के निर्देशों की पालना के बजाए अपीलकर्ता ने स्पेशल मेंशनिंग 4 अगस्त, 2023 को रात 10:15 बजे लगाई जिसे स्वीकार किया गया और अपील सुनवाई के लिए 5 अगस्त की सुबह 8 बजे तय की घई। मगर लिस्टिंग की सूचना मुझे 7:43 बजे मिली और एलएपीए 7:48 बजे मिली जबकि सुनवाई 8 बजे थी ।
https://onetimeregn.haryana.gov.in/eforms/login.aspx
इसलिए 12 मिनट में पहुंचना मुश्किल था क्योंकि वे 40 मिनट की दूरी पर रहते हैं। इसलिए वे अदालत में पेश नहीं हो सके। व्हाट्सअप पर प्राप्त सूचना और कापी की स्क्रीनशॉट संलग्न है। सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने ग्रुप 56 की परीक्षा लेने के लिए अपीलकर्ता (एचएसएससी) को अनुमति दे दी। अनुमति मिलते ही एचएसएससी ने ग्रुप 56 की परीक्षा 7 अगस्त को लेने की घोषणा कर दी जबकि ग्रुप 57 की परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक 6 अगस्त को ही है। इस लास्ट स्टेज पर उनके पास कोई सहारा नहीं बचा है, सिवाए इस अदालत के पास अपीलकर्ताओं (मूल याचिकाकर्ताओं) को इन परीक्षाओं ग्रुप 56, 57 में प्रोवीजनली बैठने की अनुमति दी जाए क्योंकि एलपीए पर सुनवाई 01 सितंबर, 2023 को होगी। अगर याचिकाकर्ताओं / आवेदकों को लिखित परीक्षा के लिए नहीं बुलाया जाता तो उन्हें अपूर्णीय क्षति होगी क्योंकि उन्हें सुनने का अवसर मिले बगैर एक्सपार्टी के तौर पर हार जाएंगे।
https://onetimeregn.haryana.gov.in/eforms/login.aspx
अंकुर सिधार ने कहा, मुझे भी देरी से मिली सूचना
जिस मुख्य याचिका की सुनवाई पर करते हुए सिंगल बेंच ने 4 अगस्त, 2023 को फैसला सुनाया था, उन याचिकाकर्ताओं की तरफ से पेश हुए एडवोकेट अंकुर सिधार ने दैनिक सवेरा को बताया कि उन्हें भी सुबह लगभग पौने आठ बजे सूचना मिली। मगर वे 8 बजे नहीं पहुंच सकते थे। उन्होंने कहा कि वैसे उनकी याचिका पर आए फैसले पर डबल बेंच ने कोई रोक नहीं लगाई है बल्कि नोटिस जारी किया है। केवल परीक्षाएं जारी रखने की अनुमति डबल बेंच से मिली है और ये परीक्षाएं भी अपील के अंतिम फैसले पर निर्भर करेंगी। अंकुर सिधार ने कहा कि उनकी तरफ से मेंशनिंग करने की आवश्यकता नहीं थी मगर प्रतिवादीगण के नेता अब अगली 01 सितंबर, 2023 को होने वाली सुनवाई पर वे अपनी दलील रखेंगे।
अधिक जानकारी के लिए ज्वाइन करे व्हाटशप ग्रुप https://chat.whatsapp.com/GsMmfdjJ5JTHIwEfMBNL77