Ayushman Bharat Card : मनोहर लाल की मनहोर घोषणा- अब तीन लाख आय वाले परिवारों को मिलेगा आयुष्मान भारत चिरायु का लाभ

15 अगस्त से पोर्टल खुलेगा, नई योजना का लाभ
मुख्यमंत्री खट्टर ने बताया कि आगामी 15 अगस्त से इस नई योजना के तहत परिवारों को कार्ड बनवाने के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा। अब तक हरियाणा में लगभग 30 लाख परिवारों ने इस योजना का लाभ उठाया है, और अब 8 लाख और परिवार इस योजना में शामिल होंगे। इसका मतलब है कि हरियाणा में कुल मिलाकर 38 लाख लोगों को 'आयुष्मान भारत योजना' के अंतर्गत फायदा मिलेगा। खट्टर की यह स्वस्थता योजना की घोषणा स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए एक अद्वितीय कदम है।
आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए यहाँ क्लिक करे - डायरेक्ट लिंक
मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम में कहा कि 1 महीने के लिए यह पोर्टल खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि 8 लाख परिवार जुड़ने का अनुमान है, लाभार्थी परिवार को 1500 रुपये का सालाना प्रीमियम देना होगा। आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा योजना में पांच लाख तक का मुफ्त इलाज लेने वाले परिवारों की संख्या लगभग 38 लाख होगी। अब तक हरियाणा सरकार आयुष्मान योजना के तहत 500 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है।
यहाँ चेक करे अपना नाम आयुष्मान भारत लिस्ट में- क्लिक करे
योजना का लाभ
इस योजना के तहत हरियाणा 1,290 सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में इलाज का लाभ उठा सकेंगे। इसमें कैंसर, हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों के साथ ही करीब 15 सौ दूसरी बीमारियों को कवर किया जाएगा। वहीं सरकार हाल ही इसके तहत नई योजना लाई है, जिसमें सरकार प्रदेश की जनसंख्या की 2 साल में कम से कम एक बार स्वास्थ्य जांच कराना चाहती है। योजना के पहले फेज में 1 लाख 80 हजार रुपए तक वार्षिक आय वाले 30 लाख 60 हजार परिवारों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इसका मकसद समय पर ही गंभीर बीमारियों को पकड़ा जा सके।