Haryana News

Wrestlers Protest: विनेश फौगाट ने की सोशल मीडिया पर भावुक अपील, प्यार के साथ हुई ट्रोल

 | 
Wrestlers Protest: विनेश फौगाट ने की सोशल मीडिया पर भावुक अपील, प्यार के साथ हुई ट्रोल
दिल्ली के जंतर-मंतर से डब्ल्यूएफआई के खिलाफ शुरू हुआ नामी पहलवानों का प्रदर्शन देशभर में सुर्खियां बना है। धरना देकर कुश्ती फेडरेशन अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ जंग छेड़ने वाले देश के नामी पहलवान सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं। फेसबुक पर विनेश फौगाट की ओर से डोली गई भावुक अपील की वीडियो पिछले 24 घंटे से ट्रेंड में है और इस समय अवधि में 1.5 लाख लोग इसे देख चुके हैं।


दूसरी ओर विनेश की चचेरी बड़ी बहन एवं भाजपा नेत्री बबीता फौगाट को पहलवानों के समर्थन में डाली गई पोस्ट पर फॉलोअर्स की नसीहतों की बौछार का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान विनेश फौगाट ने अपने फेसबुक पेज पर 34 सैकेंड की वीडियो से शेयर की।
 

कुश्ती जगत से मेरा निवेदन टैग लाइन से डाली गई इस पोस्ट में विनेश फौगाट ने कुश्ती को बचाने के लिए लोगों से जंतर-मंतर पहुंचकर सहयोग देने की अपील की है। विनेश की इस पोस्ट को उनके साथी पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने भी अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है।

 

शुक्रवार सुबह 10 बजे तक विनेश फौगाट की इस पोस्ट को 1.22 लाख लाइक मिले जबकि 93 सौ लोगों ने कमेंट किए। ज्यादातर कमेंट में फॉलोअर्स ने विनेश का हौसला बढ़ाया। इस पोस्ट को कुल 1.5 लाख लोगों ने देखा जबकि 8800 फॉलोअर्स ने इसे शेयर किया।
 
दूसरी ओर पूर्व महिला पहलवान एवं भाजपा नेत्री बबीता फौगाट ने भी पहलवान प्रकरण को लेकर फेसबुक पेज पर पिछले 24 घंटे के अंदर दो पोस्ट डालीं। एक पोस्ट उन्होंने वीरवार सुबह 10:27 पर डाली जिसमें साथी पहलवानों के साथ खड़े होने की बात कही गई।

 

इस पोस्ट को शुक्रवार सुबह 10 बजे तक 8800 लोगों ने लाइक किया जबकि 653 ने कमेंट और 57 ने इसे शेयर किया। वहीं, बबीता फौगाट ने दूसरी पोस्ट वीरवार देर शाम करीब 9 बजे डाली गई। इसमें उन्होंने लिखा कि सरकार से हर स्तर पर बात चल रही है। एक खिलाड़ी होने के नाते मैं सुखद और सकारात्मक परिणाम आने का विश्वास दिलाती हूं। इस पोस्ट को 1100 लोगों ने लाइक किया जबकि 178 कमेंट आए।
 
बबीता फौगाट की पोस्ट पर फॉलोअर्स ने ये ली चुटकी

  •  एक फॉलोअर्स ने लिखा कि ये कैसा समर्थन, अगर हिम्मत है तो इस्तीफा देकर जंतर-मंतर पर जाकर दिखाओ।
  •  पहलवान जंतर-मंतर पर बैठे है। अगर आप आस-पास हैं तो तिरंगे का सम्मान बढ़ाने वालों का पूरा साथ दें।
  •  बबीता फौगाट ये मत कह देना जो धरने पर बैठे वो नकली पहलवान हैं, असली तो अभ्यास कर रहे हैं।
  •  एक फॉलोअर्स ने लिखा आपको विधानसभा चुनाव हराने वाले मतदाताओं का दिल की गहराई से आभार।
  •  एक फॉलोअर्स ने लिखा कि सिर्फ ट्वीट के समर्थन तक सीमित मत रहना, पहलवानों के बीच भी जरूर पहुंचना
  •  

विनेश की आंसू वाली फोटो को फॉलोअर्स बना रहे प्रोफाइल पिक

विनेश फौगाट की भावुक अपील के साथ आंखों में आंसू वाली फोटो भी काफी चर्चा में है। इस फोटो को फॉलोअर्स फेसबुक की प्रोफाइल फोटो के साथ व्हाट्सएप की डीपी भी बना चुके हैं।